The Lallantop

देवर ने भाभी का सिर काटा, फिर लेकर थाने पहुंचा, संपत्ति के लिए घर में रोज होता था कलेश

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब बिमल मंडल सरेंडर करने पहुंचा, उस वक़्त उसके चेहरे पर कोई पश्चाताप नहीं दिखा.

Advertisement
post-main-image
मृतका की पहचान सती मंडल के रूप में हुई है. (फ़ोटो- आजतक)

पश्चिम बंगाल का दक्षिण 24 परगना ज़िला. यहां के बासंती इलाक़े में शनिवार, 31 मई को एक शख़्स ने अपनी भाभी की हत्या कर दी. फिर एक हाथ में महिला का कटा हुआ सिर और दूसरे हाथ में चाकू लेकर थाने पहुंचा. और सरेंडर कर दिया.

Advertisement

मृतका की पहचान सती मंडल के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों खेत में बहस करते दिखे. फिर अचानक बिमल मंडल ने चाकू निकाला और अपनी भाभी सती मंडल पर हमला कर दिया. जिससे उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो बिमल ने हथियार और कटा हुआ सिर लिया. फिर पैदल चलते हुए स्थानीय पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने पहुंच गया. जबकि सिर का निचला हिस्सा खेत में ही पड़ा रहा. बरुईपुर ज़िले के SP पलब चंद्र धाली ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

Advertisement

आरोपी हिरासत में है. उसने हत्या किस मकसद से की, इसकी जांच चल रही है. जो भी ज़रूरी क़ानूनी कार्रवाई होगी, वो की जाएगी.

इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा कि दोनों पक्षों के बीच परिवार की संपत्ति को लेकर बीते कुछ समय से विवाद चल रहा था. सूत्रों ने ये भी बताया कि आरोपी बिमल की पत्नी को इनफ़ॉर्मल हाउस अरेस्ट में रखा गया है. जबकि आरोपी का बेटा फरार है.

ये भी पढ़ें- अंकिता भंडारी मर्डर का वो सबूत, जिसने गुनहगारों को उम्रकैद दिलवाई!

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब बिमल मंडल सरेंडर करने पहुंचा, उस वक़्त उसके चेहरे पर कोई पश्चाताप नहीं दिखा. उनका कहना है कि आरोपी पुलिस स्टेशन जाते समय पीड़िता और उसके पति को गालियां दे रहा था. प्रत्यक्षदर्शी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,

वो चिल्ला रहा था कि उसने इतने सालों तक अपने साथ हुए अन्याय का बदला लिया है. उसका ग़ुस्सा बहुत ज़्यादा था. इतना कि किसी ने उसे रोकने की हिम्मत नहीं की. हालांकि कुछ राह चलते लोगों ने अपने मोबाइल पर उसका वीडियो बना लिया.

पुलिस का कहना है कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: पुलिसवाले की हत्या, Ghaziabad के इस गांव में घर छोड़कर भागे लोग

Advertisement