एक हाथी के शक्ति प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि चारों तरफ खुला मैदान है और हाथी JCB क्रेन से दो-दो हाथ कर रहा है. आसपास लोग मौजूद है. जो हाथी को देखकर इधर-उधर भाग रहे हैं. मामला पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का है.
JCB क्रेन और हाथी के बीच हुआ दो-दो हाथ, पूरी ताकत से हिला दी मशीन
एक हाथी JCB क्रेन से भिड़ गया. दरअसल, हाथी जंगल से भटककर पूर्वी दमदिम इलाके में आ गया था. स्थानीय लोग उसे भगाने के लिए ही JCB क्रेन का इस्तेमाल कर रहे थे. इस दौरान हाथी ने भी चुनौती स्वीकार की और JCB क्रेन के साथ दो-दो हाथ करने लगा गया.

इंडिया टुडे के मुताबिक, वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मालबाज़ार इलाके का है. यहां खुले मैदान में एक हाथी JCB क्रेन से भिड़ गया. दरअसल, हाथी जंगल से भटककर पूर्वी दमदिम इलाके में आ गया था. स्थानीय लोग उसे भगाने के लिए ही JCB क्रेन का इस्तेमाल कर रहे थे. इस दौरान हाथी ने भी चुनौती स्वीकार की और JCB क्रेन के साथ दो-दो हाथ करने लगा गया. यह किसी कुश्ती के दंगल जैसा नज़ारा था.
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे हाथी और क्रेन एक दूसरे पर दांव लगाने की कोशिश करते हैं. जैसे ही दोनों एक-दूसरे की तरफ आगे बढ़ते हैं तो हाथी अपनी पूरी ताकत लगाकर JCB क्रेन को पीछे धकेल देता है. क्रेन पलटते-पलटते बचती है. लेकिन पलटती नहीं है. इस भिड़ंत के दौरान हाथी को मामूली चोटें आई हैं. बाद में वह घटनास्थल से भाग जाता है.
डुआर्स इलाके में हाथियों का जंगल से भटककर रिहायशी इलाकों में आ जाना स्थानीय लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. इससे पहले भी एक बिना दांत वाला हाथी अपलचंद जंगल ले निकलकर ईस्टर्न दमदिम इलाके में घूमता हुआ दिखा था. स्थानीय लोगों ने उसे वापस जंगल में भेजने की कोशिश की थी. लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके.
घटना के बाद, एक एनिमल वेलफेयर वेलफेयर संगठन ने द्वारा मालबाज़ार पुलिस स्टेशन और वन विभाग में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने JCB क्रेन के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही घटना में शामिल JCB क्रेन को भी अपने कब्ज़े में ले लिया है.
इस बीच, हाथी की हरकतों को देखने के लिए नज़र मीनार वॉचटावर पर बड़ी भीड़ जमा हो गई थी. गुस्से में आकर हाथी वॉचटावर की ओर बढ़ा और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते दिखा. फिलहाल, हाथी अपलचंद जंगल में है. उसकी हालत देखने के लिए वन विभाग की तीन टीमों को जंगल रवाना किया गया है. फिलहाल हाथी की सही लोकेशन का पता नहीं चल पाया है.
वीडियो: 'अर्जुन रेड्डी' में साई पल्लवी का कास्ट करना चाहते थे संदीप रेड्डी वांगा, लेकिन ऐसा क्यों नहीं हुआ?