‘परिधान’ आपके काम में कैसे ‘व्यवधान’ ला देता है, यह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से पूछिए. रूस से जंग खत्म कराने के लिए वह पिछली बार जब वाइट हाउस में ‘सूट-बूट, लाल टाई’ पहने डॉनल्ड ट्रंप से मिले थे तो उनके ‘ड्रेसिंग सेंस’ पर सवाल उठ गया था. मिलिट्री स्टाइल की शर्ट पहनकर गए जेलेंस्की से एक रिपोर्टर ने पूछ लिया था कि ‘आप सूट क्यों नहीं पहनते?’ इस पर ट्रंप के डिप्टी जेडी वेंस हंस दिए थे.
अमेरिका के लिए इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा, जेलेंस्की सूट पहनकर आएंगे या नहीं?
सोमवार को ट्रंप से मीटिंग के पहले वाइट हाउस ने यूक्रेन के अधिकारियों से पूछा है कि क्या वो सूट पहनेंगे या नहीं? एक यूक्रेनी डिजाइनर ने इसका जवाब भी दिया है.

अब खबर है कि वाइट हाउस ने मीटिंग से पहले ही यूक्रेन के अधिकारियों से पूछ लिया है कि जेलेंस्की इस बार भी टीशर्ट में ही आएंगे या सूट पहनेंगे? अमेरिकी न्यूज आउटलेट एग्जिओस.कॉम पर छपी एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया कि जेलेंस्की सोमवार को वाइट हाउस में काली जैकेट पहनकर आ सकते हैं, जो उन्होंने जून में नीदरलैंड में नाटो शिखर सम्मेलन में पहनी थी. यह 'सूट-स्टाइल' का ड्रेस तो होगा लेकिन पूरा सूट नहीं होगा.
जेलेंस्की सूट पहनेंगे या नहीं?वहीं, फॉक्स न्यूज ने एक यूक्रेनी डिजाइनर एलवीरा गसानोवा के हवाले से बताया कि मीटिंग में जेलेंस्की सूट पहनेंगे या नहीं, ये तो तय नहीं है, लेकिन हो सकता है कि इस बार वो टीशर्ट पहनकर न जाएं और ज्यादा ऑफिशियल यूनिफॉर्म में नजर आएं. एलवीरा ने बताया कि इस बार जेलेंस्की काला मिलिट्री सूट या फिर मिलिट्री स्टाइल की शर्ट और पैंट पहन सकते हैं. इसके साथ ये भी हो सकता है कि वो जैकेट भी पहन लें.
एलवीरा GASANOVA और DAMIRLI नाम की यूक्रेनी फैशन ब्रांड्स चलाती हैं. उन्होंने बताया कि कई नेताओं की तरह जेलेंस्की के पास निजी स्टाइलिस्ट नहीं हैं, लेकिन कई बार उन्होंने खुद जेलेंस्की और उनकी पत्नी ओलेना जेलेंस्का के लिए कपड़े बनाए हैं. उन्होंने बताया,
हमने राष्ट्रपति के दफ्तर में अलग-अलग कपड़े भेजे हैं. जैसे यूक्रेन का एक पारंपरिक शर्ट विशिवांका और सूट. लेकिन जेलेंस्की के साथ फिटिंग की समस्या है. रूस के बड़े हमले ने जेलेंस्की की सेहत पर असर डाला है और तनाव के समय उनका वजन घट जाता है.
हालांकि, उन्होंने साफ किया है कि ये राष्ट्रपति खुद तय करेंगे कि वो मीटिंग में क्या पहनेंगे.
जेलेंस्की के ड्रेस का ये मुद्दा अहम इसलिए है क्योंकि अपनी ड्रेस को लेकर कई बार वे आलोचनाओं के घेरे में आ चुके हैं. मीटिंग हो या प्रेस कॉन्फ्रेंस या फिर कोई शिखर सम्मेलन, जेलेंस्की अक्सर मिलिट्री शैली की टीशर्ट में दिखाई देते हैं. कुछ इसी तरह का ड्रेस पहनकर वो मार्च में ट्रंप से मिलने के लिए उनके ओवल ऑफिस चले गए थे. जैसे ही वो अपनी गाड़ी से उतरे, ट्रंप ने तंज कसा था कि आप तो पूरे तैयार होकर आए हैं.
मिलिट्री स्टाइल शर्ट पहने जेलेंस्की से एक अमेरिकी रिपोर्टर ने भी पूछ लिया कि 'आप सूट क्यों नहीं पहनते हैं? क्या आपके पास सूट है?' यह सवाल सुनकर वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस भी हंस दिए.
'शांति के लिए सूट बेहतर'अब ट्रंप के एक सलाहकार ने मजाकिया लहजे में कहा है कि सोमवार की मीटिंग में जेलेंस्की सूट पहनकर आएंगे तो ‘शांति के लिए बेहतर होगा’. उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो टाई भी पहनकर आते हैं तो और अच्छा, लेकिन हम उनसे ये उम्मीद नहीं कर रहे हैं.
वीडियो: ट्रंप और पुतिन की मुलाकात के बीच भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर क्या पता चला?