The Lallantop

नहाती हुई महिला का वीडियो बना रहा था मौलाना, CCTV फुटेज ने पोल खोल दी

Vadodara Maulana News: पुलिस ने बताया कि आरोपी मौलाना ‘हारून हाफ़िज़ अली पठान’ को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उसके पास से वो फ़ोन भी बरामद कर लिया गया है, जिसमें उसने वीडियो बनाया था. इलाक़े के CCTV फ़ुटेज भी निकाले गए हैं.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल फोन को बरामद कर लिया है. (फ़ोटो - आजतक)

गुजरात के वडोदरा ज़िले में एक मौलाना को गिरफ़्तार किया गया है (Vadodara Maulana Arrested). आरोप है कि उसने बाथरूम में नहा रही एक महिला का वीडियो बनाया. पुलिस ने बताया कि जिस मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया गया, वो बरामद कर लिया गया है. पीड़िता ने आरोपी मौलाना को सख़्त सज़ा देने की मांग की है.

Advertisement

आजतक से जुड़े दिग्विजय पाठक की ख़बर के मुताबिक़, 28 साल की पीड़िता वडोदरा के फतेहगंज इलाक़े की रहने वाली है. उसका पति ड्राइवर का काम करता है. महिला ने मौलाना के ख़िलाफ़ 4 अप्रैल को सयानीगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने आरोप लगाया कि जब वो नहा रही थी, तो आरोपी मौलाना ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

महिला का कहना है कि वो और उसकी सास घर पर थीं. तभी दोपहर क़रीब डेढ़ बजे वो नहाने के लिए बाथरूम गई. जबकि उनकी सास घर पर नमाज़ अदा कर रही थी. इस दौरान महिला ने देखा कि कोई बाथरूम की खिड़की से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. महिला के मुताबिक़, उसने इसकी ख़बर अपनी सास को दी. जब उसकी सास बाहर देखने गई, तो वो शख़्स वहां से भाग गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पेटीएम साउंड बॉक्स के जरिए ठगी का नेटवर्क चलाता था गैंग, 6 गिरफ्तार

बाद में घर के नजदीक लगे CCTV फ़ुटेज को चेक किया गया. तब पता चला कि आरोपी मौलाना हारून है. फिर उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद, पुलिस ने आरोपी की खोज शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि 7 अप्रैल को आरोपी मौलाना ‘हारून हाफ़िज़ अली पठान’ को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उसके पास से वो फ़ोन भी बरामद कर लिया गया है, जिसमें उसने वीडियो बनाया था.

पुलिस के मुताबिक़, इलाक़े के CCTV फ़ुटेज भी निकाले गए हैं. इन सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस को फ़ॉरेंसिक लेबोरेटरी भेजा जाएगा. आगे के सबूत इकट्ठा किये जा रहे हैं. आरोपी हारून पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 77 के तहत FIR दर्ज की गई है. ये धारा ‘किसी महिला की सहमति के बिना उसके प्राइवेट काम को देखने, रिकॉर्ड करने या उसकी तस्वीरें शेयर करने’ से जुड़ी है.

Advertisement

आरोपी मौलाना की गिरफ़्तारी के बाद, पीड़िता ने उसे कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है.

वीडियो: नागपुर हिंसा का CCTV सामने आया, वीडियो में ये दिखा

Advertisement