The Lallantop

'30 नवंबर के बाद अतिरिक्त टैरिफ नहीं रहेगा', CEA नागेश्वरन का बड़ा दावा

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर चल रहे खींचतान को लेकर चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने बताया कि इस स्थिति में सुधार के लिए प्रयास जारी हैं.

Advertisement
post-main-image
नागेश्वरन ने कहा कि उन्हें लगभग दस हफ्तों में इसका समाधान होने की उम्मीद है. (फोटो- PTI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ नवंबर के अंत तक वापस लिया जा सकता है. भारत सरकार के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने 18 सितंबर को ये संभावना जताई. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हो रही है. ट्रंप प्रशासन भारत के रूस के साथ तेल व्यापार से नाराज था, जिसके चलते अगस्त में ये टैरिफ लागू किया गया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर चल रही खींचतान के बीच CEA वी अनंत नागेश्वरन ने बताया कि इस स्थिति में सुधार के लिए प्रयास जारी हैं. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक CEA ने कहा,

"हम सभी पहले से ही काम कर रहे हैं. हमें ये उम्मीद नहीं थी कि अमेरिका 25 प्रतिशत टैरिफ और उसके ऊपर 25 प्रतिशत की पेनल्टी लगाएगा. मैं अब भी मानता हूं कि जियोपॉलिटिकल परिस्थितियों के कारण 25 प्रतिशत की पेनल्टी लगाई गई होगी. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में हुए हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए, मैं ऐसा मानता हूं कि 30 नवंबर के बाद अतिरिक्त टैरिफ नहीं रहेगा."

Advertisement

नागेश्वरन ने कहा कि उन्हें लगभग दस हफ्तों में इसका समाधान होने की उम्मीद है. समाचार एजेंसियों के अनुसार, नागेश्वरन ने बताया,

"दोनों सरकारों के बीच बातचीत चल रही है. मेरा अनुमान है कि अगले आठ से दस हफ़्तों में, हम भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का समाधान निकाल लेंगे."

बता दें कि रूस के साथ भारत के तेल व्यापार से नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय आयात पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. ये टैरिफ भारत के सामान पर पहले से घोषित 25% के रेसिप्रोकल टैरिफ के अतिरिक्त लगाए गया था. जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया था. अतिरिक्त टैरिफ 27 अगस्त से लागू किया गया था. इसके बाद डॉनल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों देश के संबंधों में जल्द ही सुधार देखने को मिलेगा.

Advertisement

वीडियो: ट्रंप ने इंडिया पर ड्रग्स को लेकर बड़ा आरोप लगा दिया, पाकिस्तान के साथ किस लिस्ट में डाला?

Advertisement