राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा चुनाव आयोग (ECI) पर लगाए गए आरोपों पर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ‘धमाका’ करने वाले थे लेकिन उसकी जगह ‘ड्रामा’ करके चले गए. उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वो संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाकर लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं.
'बम बताया था, निकली फुलझड़ी... ', राहुल गांधी के चुनाव में धांधली के आरोपों पर BJP का पलटवार
BJP सांसद Anurag Thakur ने आरोप लगाया है कि Rahul Gandhi लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.


अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता ने जब-जब आरोप लगाए हैं, वो गलत साबित हुए हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट डिलीट किए गए और उन बूथों को निशाना बनाया गया जहां कांग्रेस की मजबूत पकड़ थी. इसके जवाब में आयोग ने कहा कि 2023 में आलंद में कांग्रेस नेता बीआर पाटिल की जीत हुई थी. अब इस मामले पर अनुराग ठाकुर ने कहा है,
क्या आलंद में वोट डिलीट हुए थे या नहीं? बीआर पाटिल कांग्रेस के नेता हैं या नहीं. क्या कांग्रेस वहां वोट चोरी करके जीती थी… हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे, फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा.
राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के जवाब में अनुराग ठाकुर ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. उन्होंने कहा,
राहुल गांधी ने बार-बार दिखाया है कि वो घुसपैठियों के साथ हैं… जब उनकी जीत होती है, तो वो सब भूल जाते हैं. तब उनको EVM या VVPAT याद नहीं आता. लेकिन जब हार जाते हैं, तो संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं. राहुल गांधी जवाब दें कि वो घुसपैठियों के साथ क्यों हैं. वो जवाब दें कि वो बार-बार चुनाव आयोग को बदनाम क्यों करते हैं… राहुल गांधी ने आज खुद ही स्वीकार कर लिया कि वो लोकतंत्र को बचाने नहीं आए हैं…
अगर उनके पास इतने पक्के सबूत हैं, तो वो कोर्ट क्यों नहीं जाते और आयोग को शपथपत्र क्यों नहीं देते. कांग्रेस पार्टी ने इलेक्शन कमीशन का दुरुपयोग किया... राहुल गांधी ने बार-बार इलेक्शन कमीशन को बदनाम करने का प्रयास किया है... ये बांग्लादेश, नेपाल जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश है. जब-जब ये कोर्ट जाते हैं, मुंह की खाते हैं, इसीलिए ये कोर्ट नहीं जाना चाहते. क्या राहुल गांधी संविधान को खत्म करना चाहते हैं…
आपकी एकमात्र राजनीति, अराजकता पैदा करना और फिर विक्टिम कार्ड खेलना है…
ये भी पढ़ें: इस सीट पर 6018 वोट किए डिलीट... राहुल ने 'पक्के सबूत' दिखाकर लगाया बड़ा आरोप
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने पूर्व CEC नवीन चावला का जिक्र करते हुए कहा कि एक ECI ऑफिसर ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बताया था कि चावला की ओर से कांग्रेस को गोपनीय जानकारी दी जाती है.
वीडियो: 'वोट चोरी' के मुद्दे पर राहुल गांधी का बड़ा आरोप, सबूत दिखा कर चुनाव आयोग को घेरा