The Lallantop

सोमवारी का व्रत तोड़ने के लिए मंगाया वेज बिरयानी, मिला नॉन वेज बिरयानी, फिर...

Noida में एक युवक ने सोमवारी का व्रत खोलने के लिए एक रेस्टोरेंट से Veg Biryani ऑर्डर किया लेकिन डिलीवरी हुआ Non-Veg Biryani. इसके बाद युवक ने पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग से इसकी शिकायत कर दी.

Advertisement
post-main-image
नोएडा में युवक ने वेज बिरयानी मंगाई लेकिन नॉन वेज ऑर्डर आ गया. (GROK)

सावन महीना शुरू हो गया है. 14 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी थी. इस दिन कई लोग व्रत रखते हैं. नोएडा (Noida) में भी वैभव शर्मा (Vaibhav Sharma) नाम के युवक ने व्रत रखा था. दिन भर के उपवास के बाद व्रत तोड़ने के लिए वैभव ने वेज खाना ऑर्डर किया. लेकिन ऑर्डर खोलते ही वो हैरान रह गए. इसमें वेज की जगह नॉन वेज आइटम था.

Advertisement

इस घटना के बाद वैभव ने पुलिस और फूड विभाग को सूचित किया, जिसके बाद मामले में कार्रवाई शुरू हुई. इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, वैभव शर्मा नोएडा सेक्टर 136 में काम करते हैं. सोमवार को उन्होंने व्रत रखा था. और व्रत तोड़ने के लिए शाम को करीब 7.30 बजे ऑफिस में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के माध्यम से ‘Thalairaj Biryani’ रेस्टोरेंट से मशरुम पनीर वेज बिरयानी फैमिली पैक ऑर्डर किया. इसके लिए उन्होंने 1,165 रुपये पेमेंट किया. कुछ देर बार उनका ऑर्डर डिलीवर हो गया. फिर जैसे ही वैभव ने इसे खाने के लिए खोला, उन्होंने देखा कि यह वेज नहीं नॉन वेज बिरयानी है.

इसके बाद तुरंत ही वैभव ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस से शिकायत की. और खाद्य सुरक्षा विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी. इसके बाद वो सेक्टर 144 स्थित Thalairaj Biryani रेस्टोरेंट पहुंचे. और ओनर से इसकी शिकायत की. रेस्टोरेंट ओनर ने अपनी गलती स्वीकार की और वैभव शर्मा से माफी मांगी. उन्होंने सफाई दी कि एक ही समय पर दो ऑर्डर तैयार किए जा रहे थे. इसके चलते ही गलती से वेज वाले के यहां नॉनवेज चला गया. और नॉनवेज वाले के यहां वेज ऑर्डर पहुंच गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें - कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, सावन के पहले सोमवार पर कैसी है सुरक्षा व्यवस्था?

फूड और सेफ्टी विभाग उत्तर प्रदेश ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट से खाने के सैंपल कलेक्ट किए हैं. और उन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिया है. वहीं रेस्टोरेंट मालिक के माफी मांगने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. 

वीडियो: 'मेरा पति पैरों में लेटा रहा...', मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने पूरा ढाबा तोड़ दिया, भावुक महिला ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement