The Lallantop

घर के काम में मशरूफ थी मां, डेढ़ साल के बच्चे की बाथटब में डूबने से मौत हो गई

Kanpur Kid Death Case : कानपुर में डेढ़ साल के एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. बाथटब में डूबने के चलते बच्चे की मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
उत्तर प्रदेश में बाथटब में डूबकर बच्चे की मौत. (इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Uttar Pradesh Kanpur) में एक डेढ़ साल के बच्चे की बाथटब में डूबने से मौत हो गई. बच्चा खेलते खेलते घर के बाथरूम में चला गया. और वह वहां रखे टब के पानी में खेलने लगा. इसी दौरान वह अचानक पलटकर उसमें गिर गया. बच्चे की मां उस समय काम में व्यस्त थीं.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर के घाटमपुर इलाके में रहने वाले गोविंद सिंह की पत्नी प्राची अपने मायके आई हुई थीं. उनके साथ उनके दो बच्चे भी थे. जिसमें एक बेटी और दूसरा डेढ़ साल का बेटा सूर्यांश था. 26 दिसंबर को प्राची अपने घर के काम में लगी हुई थीं. तभी सूर्यांश उनके बगल से खेलते-खेलते बाथरूम तक पहुंच गया. प्राची कुछ देर पहले ही बाथरूम से नहा कर निकली थी. इसलिए टब में पानी भरा हुआ था. सूर्यांश इस पानी से खेलने लगा. तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया. और वह पानी भरे टब में गिर गया. 
इस दौरान बच्चे ने निकलने की कोशिश की. लेकिन वो खुद से खड़ा नहीं हो पाया. इधर मां काम में व्यस्त थी. और घर के बाकी लोग दूसरे कमरे में थे. कुछ देर बाद मां को ध्यान आया तो उसने बच्चे को खोजना शुरू किया. और इस दौरान वह बाथरूम पहुंची तो देखा कि बच्चा बाथरूम में पानी के टब में उल्टा पड़ा था. घर वाले तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

बच्चे की मौत की सूचना मिलने के बाद  बाद घाटमपुर थाने की पुलिस भी पहुंची. लेकिन घर वालों ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. SP रंजीत कुमार ने बताया, 

Advertisement

घर वालों ने पोस्टमार्टम से मना कर दिया. और बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है.

ये भी पढ़ें - कानपुर के मदरसे में नरकंकाल मिलने से हड़कंप, पड़ोस की महिला ने क्या दावा किया?

कानपुर में पिछले दो सालों में इस तरह की यह तीसरी घटना है. इससे पहले नजीराबाद इलाके में एक बच्चा पानी के बाल्टी में डूब गया था.जबकि सचेंडी इलाके में भी एक बच्चा पानी भरी बाल्टी में डूब गया था.

Advertisement

वीडियो: बांग्लादेशी क्रिकेट फैन की कानपुर में हुई पिटाई, UP पुलिस ने मामला ही पलट दिया

Advertisement