The Lallantop

सरकारी नौकरी नहीं थी, दुल्हन ने फेरे लेने से मना कर दिया, दूल्हा दिखाता रहा सवा लाख की सैलरी स्लिप

Uttar Pradesh के Farrukhabad में एक दुल्हन ने दूल्हे के साथ फेरे लेने से इनकार कर दिया. क्योंकि दूल्हे के पास सरकारी नौकरी नहीं थी.

Advertisement
post-main-image
दूल्हे की सरकारी नौकरी नहीं थी तो दुल्हन ने बारात लौटा दी. ( इंडिया टुडे, सांकेतिक)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Farrukhabad) के फर्रूखाबाद में बैंड बाजे के साथ बारात एक बारात आई. लेकिन बिना दुल्हन को लिवाए बैरंग लौट गई. दुल्हन ने दूल्हे के गले में वरमाला भी डाल दी. लेकिन फेरे लेने से मना कर दिया. क्योंकि लड़के के पास सरकारी नौकरी नहीं थी. दरअसल लड़की को बताया गया था कि लड़के की सरकारी नौकरी है. लेकिन ऐन फेरे के वक्त लड़की को पता चला कि लड़का प्राइवेट इंजीनियर है. और उसने शादी से इनकार कर दिया. दोनों पक्षों के लोगों ने लड़की को समझाने की कोशिश की. लेकिन उनके सारे जतन फेल रहे. लड़की तैयार नहीं हुई.

Advertisement

फर्रूखाबाद में सरकारी क्लर्क के बेटे की बारात आई थी. उनका एक गेस्ट हाउस में धूमधाम से स्वागत किया गया. फिर बारात चढ़ी और द्वारपूजा के बाद वरमाला की रस्म हुई. उसके बाद दूसरी रस्में भी अदा की गईं. इसी दौरान किसी ने दूल्हे की नौकरी के बारे में पूछ लिया. और बवाल हो गया.

सुबह फेरे होने से पहले लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के पिता से दूल्हे की नौकरी के बारे में पूछताछ की. जिस पर उन्होंने बताया कि उनका बेटा सिविल इंजीनियर है. जब दुल्हन को इसके बारे में पता चला तो उसने कहा कि उसे तो सरकारी नौकरी वाला दूल्हा बताया गया था. वो प्राइवेट नौकरी करने वाले से शादी नहीं करेगी. इतना सुनते ही दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया. लोग दुल्हन को मनाने में जुड गए. लेकिन दुल्हन ने किसी की भी बता नहीं सुनी.

Advertisement

ये भी पढ़ें - फर्जी सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी पाने की आईं 1,084 शिकायतें, पता है कितनों पर एक्शन हुआ?

जब दूल्हे को इसके बारे में पता चला तो उसने फोन पर अपनी पे स्लिप मंगवाई और दुल्हन पक्ष के लोगों को दिखाई. उसके पे स्लिप पर एक लाख 20 हजार रुपये महीने का वेतन लिखा हुआ था. इसके बावजूद दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही. और शादी करने से बिल्कुल मना कर दिया. बाद में समाज के लोगों ने फैसला किया कि दोनों पक्षों का जो भी खर्च हुआ है. वह आपस में बांट लें. इसके बाद दूल्हा बारात लेकर वापस लौट गया.

वीडियो: UP के Ballia में सामूहिक विवाह का वीडियो वायरल, बिना दूल्हे के ही दुल्हनों की हो गई शादी

Advertisement

Advertisement