The Lallantop

बरेली में मीटिंग के लिए पहुंचे बीजेपी विधायक श्याम बिहारी लाल का हार्ट अटैक से निधन

बीजेपी विधायक 2 जनवरी को बरेली स्थित सर्किट हाउस पहुंचे. यहां उन्हें पशुधन मंत्री के साथ एक बैठक में शामिल होना था. बताया गया कि सर्किट हाउस में ही डॉ. बिहारी को सांस लेने में समस्या होने लगी. उन्हें फौरन पास के मेडिसिटी हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
post-main-image
बीजेपी विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का हार्ट अटैक से निधन. (फोटो- इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के फरीदपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि डॉ. बिहारी बरेली के सर्किट हाउस में एक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. वहां उन्हें हार्ट अटैक आया जिससे उनकी जान चली गई. ये पूरी तरह साफ नहीं है कि श्याम बिहारी को हार्ट अटैक मीटिंग के दौरान आया या उसके बाद. मीडिया रिपोर्ट्स में इसे लेकर अलग-अलग दावे हैं.  डॉ. श्याम बिहारी लाल महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर थे. 1 जनवरी को ही उन्होंने अपना 60वां जन्मदिन मनाया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी विधायक 2 जनवरी को बरेली स्थित सर्किट हाउस पहुंचे. यहां उन्हें पशुधन मंत्री के साथ एक बैठक में शामिल होना था. बताया गया कि सर्किट हाउस में ही डॉ. बिहारी को सांस लेने में समस्या होने लगी. उन्हें फौरन पास के मेडिसिटी हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: AI से एग्जाम में 'चीटिंग' पर टीचर्स ने डांट लगाई, 10वीं की स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया

Advertisement

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा विधायक के निधन पर शोक जताया है .उन्होंने 'X' पर लिखा,

'बरेली जिला के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल जी का आकस्मिक निधन बहुत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. साथ ही शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!'

डॉ. बिहारी फरीदपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए थे. साल 2017 में उन्होंने पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ा था. तब उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सियाराम सागर को करारी शिकस्त दी थी. फिर साल 2022 में भी यहीं से दूसरी बार जीत हासिल की.

Advertisement

वीडियो: बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास के बाद एक और हिंदू को भीड़ ने ज़िंदा जलाया!

Advertisement