The Lallantop

यूपी: बहन का तलाक केस लड़ रहा था वकील, बहनोई ने गाड़ी से कुचल दिया, मौत

Uttar Pradesh के Basti जिले में एक वकील की किडनैप करके हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि चंद्रशेखर यादव अपनी बहन और उनके पति रंजीत यादव के तलाक के मामले की पैरवी कर रहे थे. और पुलिस को संदेह है कि इसी मामले में उनकी हत्या हुई है.

post-main-image
उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक वकील की हत्या कर दी गई. (इंडिया टुडे, प्रतीकात्मक)

उत्तर प्रदेश के बस्ती (Uttar Pradesh Basti) जिले में कथित तौर पर एक वकील को किडनैप करके पिटाई की गई. और फिर गाड़ी से कुचलकर उनकी हत्या कर दी गई. यह घटना 25 मार्च की है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में वकील के बहनोई को गिरफ्तार किया गया है. वकील चंद्रशेखर यादव बस्ती जिले के कप्तानगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस कार्यकाम में भाग लेकर वापस घर लौट रहे थे. तभी उनको किडनैप कर लिया गया था.

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैदोलिया अजायब निवासी चंद्रशेखर यादव को नारायणपुर गांव के पास स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने अगवा कर लिया. और जब तक पुलिस को किडनैपिंग की जानकारी मिली, तब तक आरोपियों ने चंद्रशेखर यादव की पिटाई कर उन्हें वाल्टरगंज इलाके में सड़क पर फेंक दिया. और फिर अपनी गाड़ी से उन्हें कुचलकर भाग गए.

बस्ती जिले के पुलिस SP अभिनंदन ने बताया कि चंद्रशेखर यादव अपनी बहन और उनके पति रंजीत यादव के तलाक के मामले की पैरवी कर रहे थे. और पुलिस को संदेह है कि इसी मामले में उनकी हत्या हुई है. बस्ती SP  ने आगे बताया, 

 तलाक के समझौते में (वित्तीय पहलू) पैसे को लेकर कुछ विवाद था. जिसके चलते रंजीत यादव और उसके भाई संदीप ने वकील का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी.

इस मामले में मुख्य आरोपी रंजीत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. और दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है. 

ये भी पढ़ें - यूपी के बस्ती में चंबल स्टाइल डकैती, पर्चा चिपका कर डेडलाइन दी और लूट भी लिया

उत्तर प्रदेश के बस्ती में 18 जनवरी को एक दूसरी घटना में सड़क पर खड़े ट्रक से एक कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई. और एक हेड कांस्टेबल घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि पैकोलिया थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर हरि नारायण मिश्रा हेड कांस्टेबल राम कुमार दुबे की कार से गोरखपुर से थाने लौट रहे थे. रास्ते में हर्रैया क्षेत्र में हर्रैया-बभनान मार्ग पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. जिसके बाद हरि नारायण मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हेड कांस्टेबल घायल हो गए. और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: उत्तर प्रदेश एनकाउंटर की कहानी, हाथ में ग्लॉक पिस्टल लेकर पीलीभीत कैसे पहुंचे 3 खालिस्तानी?