The Lallantop

वीजा अप्लाई करने पर आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स में झांकेगी अमेरिकी सरकार

US State Department ने कहा कि जो लोग भी Visa अप्लाई करेंगे, उन्हें अपना Social Media अकाउंट Public करना होगा. इससे अमेरिकी अधिकारी आराम से उनका बैकग्राउंड और सोशल मीडिया पोस्ट्स चेक कर सकेंगे.

Advertisement
post-main-image
ट्रंप प्रशासन ने सभी वीजा आवोदकों को अपना सोशल मीडिया पब्लिक करने को कहा है (PHOTO-India Today)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप कई बार अपना रुख जाहिर कर चुके हैं कि वो H-1B वर्किंग वीजा और H-4 वीजा पर सख्ती करेंगे. उनका कहना है कि बाहरी लोगों के आने से अमेरिकी लोगों की नौकरी खतरे में है. लिहाजा वो हर जुगत लगा रहे हैं कि अब अधिक से अधिक लोगों को ये वीजा पाने से रोका जाए. इस कड़ी में अब ट्रंप प्रशासन उन लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की स्क्रीनिंग करेगा जो H-1B वीजा के लिए अप्लाई करेंगे. यानी अगर आपके सोशल मीडिया पर साझा किए गए विचार ट्रंप प्रशासन को पसंद न आए, तो वीजा रिजेक्ट होना पक्का है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी नए निर्देश के मुताबिक सभी H-1B आवेदकों और H-4 डिपेंडेंट वीजा के लिए अप्लाई करने वालों की ऑनलाइन मौजूदगी की समीक्षा करेगा. अब तक, सोशल मीडिया की अनिवार्य स्क्रीनिंग मुख्य रूप से छात्रों और एक्सचेंज विजिटर्स पर ही लागू थी. लेकिन नए बदलाव के बाद अब विदेशी कर्मचारी और उनके परिवार भी उसी स्तर की जांच के दायरे में आ जाएंगे. विदेश विभाग ने कहा कि जो लोग भी वीजा अप्लाई करेंगे, उन्हें अपना सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक करना होगा. इससे अमेरिकी अधिकारी आराम से उनका बैकग्राउंड और सोशल मीडिया पोस्ट्स चेक कर सकेंगे. विदेश विभाग ने कहा,

इस जांच को आसान बनाने के लिए, H-1B और उनके आश्रितों (H-4), F, M, और J नॉन-इमिग्रेंट वीजा के सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग्स को 'पब्लिक' पर सेट कर दें.

Advertisement

F, M और J वीजा का इस्तेमाल आमतौर पर अमेरिका में आने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स और एक्सचेंज विजिटर्स के द्वारा किया जाता है. विदेश विभाग ने कहा कि ये कैटेगरी पहले से ही ऑनलाइन स्क्रीनिंग के तहत थीं और अब इस पॉलिसी को H-1B और H-4 आवेदकों तक बढ़ा दिया गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इधर, भारत में H-1B वीजा इंटरव्यू टलने के कारण, अमेरिका में H-1B और H-4 वीजाहोल्डर्स को कथित तौर पर दूतावास से ई-मेल मिले हैं. इन ई-मेल में उन्हें बताया गया कि टेंपरोरी वर्किंग वीजा एहतियातन रद्द कर दिए गए हैं.

वीडियो: H-1B वीजा पर डॉनल्ड ट्रंप ने कर दिया बड़ा एलान, जवाब के लिए भारत की क्या तैयारी?

Advertisement
Advertisement