The Lallantop

महिला मसाज थेरेपिस्ट और कस्टमर के बीच जमकर मारपीट, वीडियो बनने से पहले क्या हुआ था?

महिला कस्टमर का दावा कि आरोपी थेरेपिस्ट ने उनके बाल खींचे, जमीन पर धक्का दिया. इस वजह से उन्हें कई चोटें आई हैं. हालांकि झगड़े में दोनों महिलाएं हाथापाई करती दिख रही हैं. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने थेरेपिस्ट के खिलाफ मामूली धाराओं के तहत केस दर्ज किया था.

Advertisement
post-main-image
मसाज थेरेपिस्ट पर महिला कस्टमर के साथ मारपीट का आरोप. (फोटो- एक्स)

मुंबई में एक महिला मसाज थेरेपिस्ट और कस्टमर के बीच मारपीट का वीडियो वायरल है. मसाज थेरेपिस्ट एक ऑनलाइन ऐप के जरिये महिला कस्टमर के घर पहुंची थी. आरोप है कि कस्टमर ने बुकिंग कैंसिल कर दी तो थेरेपिस्ट ने गलत शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई जो आखिरकार मारपीट में बदल गई. उस वक्त घर में एक और शख्स था जो इस झगड़े को मोबाइल कैमरा से रिकॉर्ड कर रहा था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. महिला कस्टमर का दावा कि आरोपी थेरेपिस्ट ने उनके बाल खींचे, जमीन पर धक्का दिया. इस वजह से उन्हें कई चोटें आई हैं. हालांकि झगड़े में दोनों महिलाएं हाथापाई करती दिख रही हैं. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने थेरेपिस्ट के खिलाफ मामूली धाराओं के तहत केस दर्ज किया था.

इंडिया टुडे के दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 21 जनवरी (बुधवार) को वडाला में रहने वाली शेनाज एस के घर में हुई. उन्होंने बताया कि कंधे में दर्द की वजह से उन्होंने ऐप के जरिये मसाज सेशन बुक किया था. लेकिन मसाज थेरेपिस्ट अश्विनी शिव शनाप्पा वरपति के घर आने के तरीके और मसाज बेड के साइज को लेकर शेनाज कथित तौर पर असहज हो गईं. इस वजह से उन्होंने बुकिंग कैंसिल कर रिफंड के लिए अप्लाई किया ताकि दूसरी थेरेपिस्ट को बुला सकें.

Advertisement

शेनाज का आरोप है कि उनके इस फैसले से थेरेपिस्ट नाराज हो गई और ‘गाली-गलौज करते हुए हाथापाई’ करने लगी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी मसाज थेरेपिस्ट अपने फोन से रिकॉर्डिंग कर रही हैं. इस दौरान कस्टमर महिला (शेनाज एस) उन्हें कहती हैं, "घर में खड़े होकर बात नहीं करना. बदतमीज लोग. मेरे घर से जाओ." 

इसके बाद शेनाज थेरेपिस्ट का बैग उठाकर बाहर ले जाने लगती हैं. लेकिन अश्विनी एक साइड से बैग को पकड़ लेती हैं. इस दौरान वो शेनाज को धक्का भी देती हैं. फिर शेनाज भी अश्विनी के सिर की तरफ हाथ से मारती हैं. और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है.

इस दौरान शेनाज का बेटा थेरेपिस्ट की तरफ उंगली करते हुए कहता है, "ये पागल महिला है. ये मेरे घर आ गई और इसने मेरी मां को मारना शुरू कर दिया. हम पुलिस को बुलाएंगे और तुम्हारा करियर खत्म है. यहां से जाओ. प्लीज जाओ."

Advertisement

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, शेनाज को अश्विनी का आना ही ‘अजीब’ लगा था. उन्होंने बताया,

“हमारी बिल्डिंग में MyGate ऐप परिसर में आने वाले निवासियों को जानकारी देता है. लेकिन मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बावजूद थेरेपिस्ट मेरे दरवाजे तक पहुंच गई. मैंने इसे अनदेखा करते हुए उसे अंदर आने दिया. मगर जब थेरेपिस्ट टेबल लगा रही थी तब मैंने नोटिस किया कि ये मसाज का बेड काफी बड़ा था. मैंने उसे कमरे में ही लगाने के लिए कहा. पर उसने (थेरेपिस्ट अश्विनी) ने उसे हॉल में लगाने का सुझाव दिया.”

महिला के मुताबिक, उनके हॉल की खिड़कियां काफी बड़ी हैं. वो वहां मसाज कराने में सहज नहीं थीं. इसलिए उन्होंने थेरेपिस्ट से कहा कि वो सेशन कैंसिल कर रही है. शेनाज का कहना है कि इसके कुछ देर तक अश्विनी वहीं खड़ी रहीं. फिर कथित तौर पर उनके किचन, हॉल में चिल्लाते हुए और गाली देते हुए घूमने लगीं. इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई जो बाद में मारपीट में बदल गई.

रिपोर्ट के मुताबिक शेनाज ने बताया कि ऐप में अश्विनी का नाम नीलम दिखा था. उनकी शिकायत पर पुलिस ने नीलम के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच के दौरान ये भी सामने आया कि ऐप में आरोपी महिला का नाम और पहचान को लेकर कुछ तकनीकी गड़बड़ी थी. इसे बाद में ठीक किया गया.

खबर लिखे जाने तक मामले में नीलम का पक्ष सामने नहीं आया था.

वीडियो: ओपन AI और गूगल gemini में कौन आगे? जॉर्ज नोबल ने सब बता दिया

Advertisement