The Lallantop

दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी ने जान दी, कमरे में मिला शव

मृतक की पहचान तरुण ठाकुर के रूप में हुई है. वह मूल रूप से जम्मू का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक तरुण ओल्ड राजिंदर नगर में एक किराए के कमरे में रहता था. जहां रहकर वह UPSC की तैयारी कर रहा था.

Advertisement
post-main-image
UPSC की तैयारी कर रहे एक 25 साल के छात्र ने जान दे दी. (सांकेतिक तस्वीर- इंडिया टुडे)

दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में UPSC की तैयारी कर रहे एक 25 साल के छात्र ने जान दे दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल लेकर जाया गया. पुलिस को छात्र के पास से एक नोट भी मिला है. जिसमें उसने लिखा कि इसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान तरुण ठाकुर के रूप में हुई है. वह मूल रूप से जम्मू का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक तरुण ओल्ड राजिंदर नगर में एक किराए के कमरे में रहता था. जहां रहकर वह UPSC की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने आगे बताया कि शनिवार, 19 जुलाई शाम साढ़े छह बजे राजिंदर नगर पुलिस स्टेशन में एक PCR कॉल आई.

कॉल पर पुलिस को एक अभ्यर्थी के जान देने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस के पास से एक नोट भी मिला है. जिसमें लिखा, "वह अपनी मौत के लिए अकेला जिम्मेदार है."

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक का परिवार लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान जब सुबह से फोन रिसीव नहीं हुआ. तब तरुण के पिता ने मकान मालिक को फोन किया. इसके बाद मकान मालिक ने तरुण के पास फोन किया. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. तब मकान मालिक बगल के कमरे की बालकनी से तरुण के कमरे तक पहुंचे. जहां पर कमरा अंदर से बंद था. रिपोर्ट के मुताबिक मकान मालिक ने खिड़की से देखा तो अंदर मृत हालत में था. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने बताया कि तरुण का फोन मिला है. वहीं मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है. मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.

 

Advertisement

वीडियो: UPSC CSE 2024: रिजल्ट के साल भर बाद आई आंसर की पर विवाद क्यों?

Advertisement