The Lallantop

थाने के बाहर घूस ले रहा था ASI, विजिलेंस टीम ने मारी रेड तो हवा में उड़ा दिए नोट

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस यूनिट के अधिकारियों से संपर्क किया और बताया कि ASI ने उनको घूस लेकर थाने पहुंचने को कहा है. इसके बाद अधिकारियों ने ASI को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

Advertisement
post-main-image
ASI ने पैसों को हवा में उछाल दिया था. (सांकेतिक तस्वीर: एजेंसी/इंडिया टुडे)
author-image
अरविंद ओझा

दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने नाटकीय स्थिति में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) को घूस लेते, रंगे हाथों पकड़ा. गिरफ्तारी से बचने के लिए ASI ने फिल्मी अंदाज में घूस के पैसों को हवा में उछाल दिया. इसके बाद वहां मौजूद भीड़ पैसे लूटने के लिए दौड़ पड़ी. हालांकि, दिल्ली पुलिस ASI राकेश कुमार को गिरफ्तार करने में सफल रही.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हुआ यूं कि विजिलेंस यूनिट को एक शिकायत मिली. बताया गया कि हौज काजी थाने में तैनात ASI राकेश कुमार ने शिकायतकर्ता से घूस के तौर पर 15,000 रुपये की मांग की है. आरोप लगा कि ASI ने इस एवज में रिश्वत मांगी कि वो शिकायतकर्ता को एक झूठे मामले में नहीं फंसाएगा. पुलिस को जानकारी मिली तो आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया.

9 सितंबर को शिकायतकर्ता ने विजिलेंस यूनिट के अधिकारियों से संपर्क किया था. उसने बताया कि आरोपी ने उसे दोपहर 12:30 बजे रिश्वत लेकर थाने पहुंचने को कहा है. विजिलेंस यूनिट ने जाल बिछाने के लिए शिकायतकर्ता से 500 रुपये के 30 नोटों की मांग की. पीड़ित ने सतर्कता विभाग के समक्ष वो रकम पेश कर दी.

Advertisement

इसके बाद शिकायतकर्ता रकम लेकर थाने के बाहर पहुंचा. आरोपी ASI भी बाहर आ गया. उसे आते देख पीड़ित ने आस-पास खड़े विजिलेंस अधिकारियों को इशारा कर दिया. जैसे ही आरोपी ने रिश्वत ली, विजिलेंस टीम उसे पकड़ने के लिए उसकी ओर बढ़ी. इसकी भनक लगते ही ASI ने नकदी के बंडल को हवा में उछाल दिया. हवा में उड़ते नोटों को देखकर, आस-पास खड़े लोग दौड़े और लगभग 5,000 रुपये लेकर भाग गए.

विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने तुरंत स्थिति पर काबू पा लिया और मौके से 10,000 रुपये बरामद कर लिए. आखिरकार ASI राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. ASI को राउज एवेन्यू जिला अदालत में पेश किया जाएगा.

विजिलेंस यूनिट के अधिकारियों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अगर कोई पुलिसकर्मी उनसे रिश्वत मांगता है, तो वो इसकी सूचना तुरंत दें. उन्होंने बताया है कि इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

Advertisement

वीडियो: सोशल लिस्ट: जापानी टूरिस्ट से रिश्वत ली, वीडियो वायरल होने पर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने लिया एक्शन

Advertisement