The Lallantop

UPI, रेल रिजर्वेशन से लेकर सिलेंडर की कीमतों तक, 1 अक्टूबर से क्या-क्या बदल जाएगा?

अक्सर नए महीने से कई नए नियम भी लागू होते हैं. इस बार भी एक अक्टूबर से कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. इसमें आपके रोजमर्रा की जरूरत में आने वाली चीजें भी शामिल हैं. मसलन Railway Ticket Booking, UPI से लेकर LPG Prices तक. जानें एक अक्टूबर से इनमें क्या-क्या होंगे बदलाव.

Advertisement
post-main-image
1 अक्टूबर से कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. (Photo: File/ITG)

सितंबर का महीना करीब-करीब खत्म होने वाला है और अक्टूबर की शुरुआत होने वाली है. आमतौर पर हर महीने की शुरुआत में कई ऐसे जरूरी बदलाव होते हैं, जिनका आपसे सीधा वास्ता होता है. इनमें एलपीजी गैस की कीमतें और पेंशन फीस लेकर EMI समेत कई दूसरे जरूरी बदलाव शामिल हैं. ऐसे में जरा सी चूक मोटा नुकसान करा सकती है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि अक्टूबर में आपके काम में आने वाली किन जरूरी चीजों में बदलाव होंगे. साथ ही जानेंगे कि अक्टूबर में बैंक कुल कितने दिन और किन- किन राज्यों में बंद रहेंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
LPG और CNG की कीमतें बदलेंगी?

अगले महीने की एक तारीख को एक बड़ा बदलाव ईंधन की कीमतों में हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव है. नवंबर में दिवाली का त्योहार है. ऐसे में तेल कंपनियां आम आदमी को कुछ राहत दे सकती हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम नहीं बदले हैं. इससे पहले 1 सितंबर 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 51.50 रुपये तक घटाए थे. इस बार भी कयास लगाए जा रहे हैं कि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर कुछ सस्ते हो सकते हैं. इसके अलावा सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. बता दें कि तेल और गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को ईंधन की कीमतों में बदलाव का एलान करती हैं.

कुछ पेंशन स्कीम्स की फीस में बदलाव

एक अक्टूबर से होने वाला दूसरा बदलाव पेंशन से जुड़ा है. इसके तहत NPS, UPS, अटल पेंशन योजना और एनपीएस लाइट में कुछ फीस का नया स्ट्रक्चर लागू होगा. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसियों की ओर से वसूले जाने वाले फीस में बड़ा बदलाव किया है. अब एक अक्टूबर से नया PRAN (Permanent Retirement Account Number) खुलवाने पर E-PRAN किट के लिए 18 रुपये और फिजिकल PRAN कार्ड के लिए 40 रुपये फीस चुकानी होगी. सालाना मेंटेनेंस चार्ज 100 रुपये प्रति अकाउंट होगा. अटल पेंशन योजना और NPS लाइट जैसे योजनाओं में ओपनिंग फी और एनुअल फी दोनों सिर्फ 15 रुपये होगी और ट्रांजैक्शन शुल्क नहीं लगेगा.

Advertisement
ऑनलाइन रेलवे टिकट में बड़ा बदलाव

रेलवे टिकट बुकिंग में धोखाधड़ी रोकने के लिए अक्टूबर 2025 से एक और नया नियम लागू किया जा रहा है. इसके तहत रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट के भीतर सिर्फ ऐसे लोग ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन हो चुका है. इसलिए अगर आप भी ट्रेन टिकट बुक करने की योजना बना रहे हैं तो IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आधार सत्यापन (Aadhaar verification) करा लें.

UPI से जुड़े नियम बदले

नए माह में UPI (Unified Payments Interface) से जुड़े नियम में भी बदलाव हो रहा है. UPI में पीयर-टू-पीयर (P2P) कलेक्शन रिक्वेस्ट फीचर 1 अक्टूबर से हटा दिया जाएगा. इस फीचर के तहत यूजर के UPI एप पर पेमेंट की रिक्वेस्ट की जा सकती थी. कई बार इसका उपयोग फ्रॉड के लिए भी किया जाता था, जिसमें यूजर से फर्जी तरीके से पेमेंट करा ली जाती थी. अब यह फीचर हट जाएगा. अब यूजर केवल क्यूआर कोड या मोबाइल नंबर के माध्यम से ही पेमेंट कर सकेंगे. हालांकि फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्विगी और IRCTC जैसे मर्चेंट ट्रांजैक्‍शन को इससे छूट रहेगी. वह पेमेंट के लिए कलेक्‍शन रिक्वेस्‍ट कर सकेंगे.

ICICI बैंक में सेम डे चेक क्लियरेंस की सुविधा

ICICI बैंक ने कहा है कि 4 अक्टूबर 2025 से चेक की उसी दिन क्लियरेंस कर दी जाएगी. बैंक का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक यह सुविधा लागू कर दी गई है. मनीकंट्रोल और इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को ई-मेल के जरिये इस बात की जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि सेम डे चेक क्लियरिंग के लिए जरूरी है कि संबंधित शाखा के कट-ऑफ समय के भीतर ही चेक जमा हों. इसके लिए कुछ और भी शर्तें होंगी, जैसे कि चेक पर लिखी राशि सही होनी चाहिए, तारीख ठीक होनी चाहिए और किसी तरह की संशोधन (modification) नहीं होनी चाहिए. 

Advertisement

इसके अलावा अगर चेक की राशि 50,000 रुपये से अधिक है तो बैंक Positive Pay सिस्टम लागू करेगा, जिसमें चेक डिटेल (जैसे चेक नंबर, तारीख, राशि वगैरह) पहले बैंक को बताना होगा, ताकि धोखाधड़ी रोकी जा सके. अभी तक आम तौर पर जब हम बैंक में चेक जमा करते हैं तो उसे क्लियर होने में 1–2 दिन लग जाते हैं. लेकिन सेम डे क्लियरिंग में चेक उसी दिन प्रोसेस होकर आपके खाते में पैसा आ सकता है.

अक्टूबर में महीने कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

अक्टूबर महीने में कई त्योहार हैं, इसलिए अगले महीने बैंकों में बंपर छुट्टियां रहने वाली हैं. अक्टूबर 2025 में दशहरा , दुर्गा पूजा, महात्मा गांधी जयंती , लक्ष्मी पूजा, महर्षि वाल्मीकि जयंती/कुमार पूर्णिमा, करवा चौथ, कटि बिहू, दिवाली, नरक चतुर्दशी, गोवर्धन पूजा, दिवाली, भाईदूज, छठ पूजा और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2025 में छुट्टियों की लिस्ट जारी की है.

इसके मुताबिक 1 अक्टूबर, 2025 को त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और मेघालय में दशहरा, आयुध पूजा (महा नवमी/विजयदशमी) और दुर्गा पूजा (दसैन) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 2 अक्टूबर, 2025 को महात्मा गांधी जयंती और अन्य त्योहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे. इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा देशभर में, सभी अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रखते हैं. हालांकि ग्राहक अब ऑनलाइन बैंकिंग, स्मार्टफोन ऐप्स और UPI-आधारित पेमेंट का इस्तेमाल करके अपने घर बैठे ही अपने ज्यादातर बैंकिंग काम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- लाखों का डिपॉजिट नहीं दे रहा था लैंडलॉर्ड, किरायेदार ने लगाई ऐसी तरकीब कि खुद दौड़ता हुआ आया

घट सकती है EMI?

RBI की MPC यानी मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक 29 सितंबर से शुरू हो चुकी है और यह 1 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इसके बाद RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा एक अक्टूबर को रेपो रेट कम या ज्यादा करने को ऐलान कर सकते हैं. यह भी हो सकता है कि इसमें कोई बदलाव न हो. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ज़्यादातर अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि 1 अक्टूबर को मौद्रिक नीति में एमपीसी यथास्थिति बनाये रखी जाए. यह लगातार दूसरी बार होगा जब आरबीआई कोई कदम उठा सकता है. फरवरी से जून 2025 के बीच रेपो रेट में 100 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की गई है और फिलहाल रेपो रेट 5.5% है.

वीडियो: खर्चा पानी: LPG, पेंशन और रेल टिकट के नियमों में हुए ये बदलाव जानना जरूरी हैं

Advertisement