The Lallantop

लड़के ने कुत्ते को ईंट मारी, बाद में लड़के की मौत, हत्या-आत्महत्या में उलझा केस

Unnao: 14 साल का किशोर भागवत कथा सुनकर अपने घर लौट रहा था. तभी पास के एक गांव के पालतू कुत्ते ने उसे दौड़ा लिया. इस पर किशोर ने कथित तौर पर उसे ईंट मारी और गाली दी. दो दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो जाती है. जानिए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
post-main-image
मृतक किशोर के परिजन. (Photo: ITG)

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कथित तौर पर एक नाबालिग लड़के को इसलिए जान से मार दिया गया, क्योंकि उसने कुत्ते को गाली दी थी. किशोर के परिजनों का आरोप है कि उसे अगवा करके करंट लगाया गया, फिर जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई. मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया, जब सपा जिलाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने अखिलेश यादव से विधानसभा में मुद्दे को उठवाने की चेतावनी भी दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है मामला?

आजतक से जुड़े सूरज सिंह की रिपोर्ट के अनुसार मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मदऊखेड़ा गांव का है. यहां के रहने वाले सज्जू यादव का 14 साल का बेटा ऋत्विक 17 अक्टूबर को भागवत कथा सुनकर अपने घर जा रहा था. कथित तौर पर हिन्दुखेड़ा गांव से गुजरते समय विसंभर त्रिपाठी नाम के शख्स के कुत्ते ने उसे दौड़ा लिया. इसके बाद ऋत्विक ने कुत्ते को गाली दी और अपने घर आ गया.

ऋत्विक की 19 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है. सीओ सदर कोतवाली दीपक यादव का कहना है कि विसंभर त्रिपाठी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 18 अक्टूबर को ऋत्विक को प्रताड़ित किया. इसके बाद 19 अक्टूबर को ऋत्विक ने जहर खा लिया. वहीं ऋत्विक के परिजनों का आरोप है कि विसंभर के छोटे बेटे और विनोद त्रिपाठी के बेटे उसे घर से उठाकर ले गए. इसके बाद उसे मारा-पीटा. उसे करंट लगाया. परिजनों का कहना है कि ऋत्विक से पैर के तलवे भी चटवाये गए और फिर जहर देकर उसे मार दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'तुझे पता है मैं कौन हूं?' CNG पंप कर्मियों और प्रतापगढ़ SDM की हाथापाई, पत्नी ने भी FIR दर्ज करवाई

पुलिस पर तहरीर बदलने का आरोप

मृतक किशोर की मां ने पुलिस पर भी तहरीर (शिकायत) बदलने का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. सूचना पाकर सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव भी ऋत्विक के घर पहुंचे और उसके परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से कहकर मुद्दे को लोकसभा और विधानसभा में भी उठवाएंगे. इधर, पुलिस का कहना है कि उसने मामले पर शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की जांच शुरू कर दी है. मृतक किशोर के शव का पोस्टमार्टम भी करा लिया गया है.

वीडियो: बागपत ट्रिपल मर्डर: मस्जिद में तीन लोगों की हत्या पर क्यों उठी CBI जांच की मांग?

Advertisement

Advertisement