The Lallantop

स्टाइल मारने के लिए मुंह पर रखकर फोड़ा सुतलीबम, जबड़े के चीथड़े उड़ गए

Jhabua MP: पटाखे फोड़ते समय कई बार हीरोगिरी के चक्कर में ब़डी दुर्घटना हो जाती है. मध्य प्रदेश के झाबुआ में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक युवक ने अपने मुंह पर ही रखकर पटाखे फोड़ दिए. नतीजा क्या हुआ होगा आप अंदाजा लगा सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
पटाखा जलाने की सांकेतिक तस्वीर. (Photo: File/ITG)

दिवाली के दौरान अक्सर समझाइश दी जाती है कि अगर पटाखे जला भी रहे हैं तो बेहद सावधानी के साथ जलाएं. क्योंकि छोटी लापरवाही भी बहुत भारी पड़ सकती है. लेकिन कुछ लोग इसे एडवेंचर का जरिया समझते हैं. पटाखों को उल्टे-सीधे तरीके से जलाते हैं. कई बार तो हाथ पर रखकर ही पटाखे छोड़ देते हैं और फिर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में तो एक युवक उससे भी दो कदम आगे चला गया. उसने मुंह पर ही पटाखा रखकर फोड़ दिया. इसके बाद क्या हुआ होगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. युवक के जबड़े के चीथड़े उड़ गए. आजतक से जुड़े चंद्रभान सिंह भदौरिया की रिपोर्ट के मुताबिक घटना झाबुआ जिले के पेटलावद थाना‌ क्षेत्र के बाचीखेडा गांव की है. पास के टेमरिया गांव का रहने वाला रोहित गाय गोहरी पर्व देखने यहां पहुंचा था.

हीरोगिरी पड़ी भारी

उसकी उम्र 18 साल है. पर्व के बाद उसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए मुंह पर पटाखे रखकर फोड़ना शुरू किया. पहले उसने 6 छोटे पटाखे अपने मुंह में दबाकर फोड़े. उसे लगा कि लोग उससे प्रभावित हो रहे हैं, तो उसने उत्साह में आकर एक सुतलीबम अपने मुंह में रखकर फोड़ दिया. तुरंत ही उसके जबड़े के चीथड़े उड़ गए और खून निकलने लगा. इसके बाद उसे इलाज के लिए पेटलावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां पर शुरुआती इलाज के बाद उसे रतलाम रैफर कर दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- दलित बुजुर्ग को पेशाब चाटने के लिए किया मजबूर, अखिलेश यादव ने उठाया मामला, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में एक युवक की मौत

इधर, उत्तर प्रदेश के नोएडा में तो पटाखे जलाते समय एक युवक की मौत हो गई. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी में 20 वर्षीय शिवा दिवाली के पटाखे फोड़ रहा था. इसी दौरान उसने एक पटाखे के ऊपर स्टील का गिलास रख दिया. जैसे ही पटाखा फूटा तो स्टील के ग्लास के टुकड़े हो गए. इनमें से कुछ टुकड़े शिवा के शरीर पर जाकर लगे. उसे गंभीर चोट आई. आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वीडियो: दिवाली में इतने पटाखे फोड़े गए कि दिल्ली की हवा घातक हो गई, और ज्यादा बिगड़ने की आशंका है, AQI 400 के पार

Advertisement

Advertisement