The Lallantop

बहन की लव मैरिज को 'कलंक' मान नाबालिग भाइयों ने भांजे की हत्या कर दी, सिर्फ 11 महीने का था

Muzaffarnagar Police ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इस दौरान दोनों भाइयों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने अपनी पंसद के व्यक्ति विजय से शादी कर ली थी. जिसे वो 'परिवार की इज्जत पर कलंक' मानते थे.

Advertisement
post-main-image
महिला का अस्पताल में इलाज जारी है. (प्रतीकात्मक फोटो- PTI)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने अपने भांजे के कत्ल और बहन पर हमले के आरोप में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि दोनों आरोपी अपनी बहन के ‘परिवार की इच्छा के खिलाफ शादी’ करने से नाराज थे. ऐसे में बहन के पति की गैरमौजूदगी में दोनों ने उस पर हमला कर दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना सोमवार, 15 सितंबर की रात मुजफ्फरनगर के प्रेमपुरी इलाके में हुई. पीड़ित महिला की पहचान 30 साल की गुड्डी के रूप में हुई है. जबकि मृतक बच्चे अभिषेक की उम्र सिर्फ 11 महीने थी.

मामला क्या है?

आजतक से जुड़े संदीप सैनी के इनपुट के मुताबिक, बागपत जिले की रहने वाली गुड्डी ने करीब दो साल पहले अपने प्रेमी विजय से शादी कर ली थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुड्डी का पति चोरी के एक मामले में जेल में बंद है. ऐसे में वो प्रेमपुरी इलाके में किराए के मकान में अपनी मां के साथ रह रही थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मौका पाकर 16 और 17 साल के आरोपी धारदार हथियारों के साथ गुड्डी के घर में घुस गए और उन पर हमला कर दिया. इस हमले में गुड्डी गंभीर रूप से घायल हो गई. जबकि उसके 11 महीने के बेटे अभिषेक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने कहा कि गुड्डी का फिलहाल एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- ससुराल में बहू की गोबर के उपलों से जलाकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने पुलिस को पीटा, वर्दी फाड़ दी

एडिशनल SP (सिटी) सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की हत्या और हत्या की कोशिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सत्यनारायण प्रजापत ने बताया,

Advertisement

दोनों भाइयों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने अपनी पसंद के व्यक्ति विजय से शादी कर ली थी. जिसे वो परिवार की इज्जत पर कलंक मानते थे. उन्होंने कबूल किया कि इसी वजह से उन्होंने उसकी और उसके बेटे की हत्या करने की कोशिश की थी.

पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

वीडियो: जालौन डबल मर्डर केस में पूर्व विधायक को उम्रकैद, 1994 में हुई थी हत्या

Advertisement