The Lallantop

नीचे मरीज भर्ती, ऊपर डॉक्टर मंगेतर के साथ कर रहे थे डांस, वीडियो आया, हो गई कार्रवाई

Shamli Doctor Viral Video: डॉक्टर को शामली के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. साथ ही रहने के लिए अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर सरकारी कमरा भी दिया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद अब डॉक्टर को इमरजेंसी ड्यूटी से हटा दिया गया है.

Advertisement
post-main-image
डॉक्टर साहब के डांस का वीडियो वायरल. (Photo: X)

नीचे मरीज भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. ऊपर इमरजेंसी वॉर्ड के डॉक्टर का 'दम-दम-दम मस्त है' गाने पर मंगेतर के साथ डांस चल रहा है. मामला उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला का है. यहां के सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर वकार सिद्दीकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उन्हें अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वीडियो में वह एक युवती के साथ फिल्मी गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि डॉक्टर साहब अस्पताल के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में डांस कर रहे थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
डॉक्टर के खिलाफ हुई कार्रवाई

मामला सामने आने के बाद डॉक्टर को इमरजेंसी ड्यूटी से हटा दिया गया है. साथ ही उन्हें आवंटित कमरा भी खाली करा लिया गया है. आजतक से जुड़े शरद मलिक की रिपोर्ट के अनुसार कांधला के सरकारी अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी बनी हुई थी. इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बीते महीनों में कई डॉक्टरों को दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर अस्पताल में तैनात किया था. इन्हीं में से एक डॉक्टर वकार सिद्दीकी की भी नियुक्ति हुई थी.

डॉक्टर ने क्या सफाई दी?

डॉ वकार को इमरजेंसी वार्ड की जिम्मेदारी के साथ-साथ, रहने के लिए अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर सरकारी कमरा भी दिया गया था. बुधवार, 19 नवंबर को उनका युवती के साथ बंद कमरे में डांस करने का वीडियो अचानक वायरल हो गया. इसके बाद मामला तेजी से चर्चा में आ गया. घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए चिकित्सा प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा. हालांकि डॉक्टर की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सर्जरी हुई तो मैनेजर ने कहा-बिस्तर से काम करो! Reddit पोस्ट पर टॉक्सिक वर्क कल्चर पर मचा बवाल

इस पूरे मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. अब डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की भी तैयारी है. चिकित्सा प्रभारी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि ऐसे मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि संबंधित डॉक्टर को इमरजेंसी ड्यूटी से हटाकर, उन्हें आवंटित किया गया रूम खाली करा लिया गया और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: कौन है खंडवा का वायरल जादूगर प्रिंस? मध्य प्रदेश का ये मैजिशियन इंस्टाग्राम पर छाया

Advertisement

Advertisement