भारत का एक लड़ाकू तेजस विमान दुबई एयर शो के आखिरी दिन क्रैश हो गया है. घटना 21 नवंबर की दोपहर 2.10 बजे हुई. इंडियन एयरफोर्स ने पुष्टि की है कि हादसे में पायलट की मौत हो गई है. क्रैश हुआ तेजस विमान डिस्प्ले शो के तहत उड़ान भर रहा था. लेकिन अचानक तेजी से जमीन पर आ गिरा. पलक झपकते ही विमान आग के गोले में तब्दील हो गया.
तेजस विमान हादसे में पायलट की मौत, दुबई एयर शो में हुआ था क्रैश
जिस जगह क्रैश हुआ, वहां के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उस जगह से काला धुआं उठता देखा गया.


जिस जगह क्रैश हुआ, वहां के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उस जगह से काला धुआं उठता देखा गया. हादसे के बाद इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.
इंडियन एयरफोर्स ने X पर पोस्ट कर घटना के बारे में बताया,
“आज दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान IAF का तेजस फाइटर क्रैश हो गया. दुर्भाग्यवश पायलट की जान नहीं बचाई जा सकी. भारतीय वायुसेना इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करती है और शोकाकुल परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है. दुर्घटना के कारण जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की जा रही है.”
अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक दुबई वर्ल्ड सेंट्रल के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर काला धुआं उठता दिखा. वहां मौजूद सैकड़ों दर्शकों ने ये मंजर देखा और क्रैश के बाद सायरन की आवाज़ें गूंजने लगीं. शहर का ये दूसरा एयरपोर्ट इन दिनों दुबई एयर शो की मेजबानी कर रहा है.
सबसे वर्सेटाइल स्वदेशी जेट
तेजस 4.5 जनरेशन का फाइटर एयरक्राफ्ट है. इसे ऑफेंसिव एयर सपोर्ट, क्लोज कॉम्बैट और ग्राउंड अटैक मिशन्स के लिए डिज़ाइन किया गया है. HAL की वेबसाइट के अनुसार ये भारत का सबसे वर्सेटाइल स्वदेशी जेट है. ये ग्राउंड और मैरीटाइम ऑपरेशन्स भी बड़ी आसानी से कर सकता है. तेजस फैमिली में इंडियन एयरफोर्स और नेवी के लिए सिंगल-सीट फाइटर वेरिएंट्स हैं. साथ ही दोनों सर्विसेज के लिए ट्विन-सीट ट्रेनर वर्जन भी उपलब्ध हैं.
HAL वेबसाइट के मुताबिक, सबसे एडवांस्ड वर्जन LCA तेजस Mk1A है. इसमें जबरदस्त अपग्रेड्स हैं जो कॉम्बैट कैपेबिलिटी और सर्वाइवेबिलिटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हैं. इसमें AESA रडार, एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूट (रडार वॉर्निंग + सेल्फ-प्रोटेक्शन जैमर) के साथ-साथ डिजिटल मैप जनरेटर लगा हुआ है. यही नहीं, इस जेट में स्मार्ट मल्टीफंक्शन डिस्प्ले, कम्बाइंड इंटरोगेटर-ट्रांसपॉन्डर, मॉडर्न रेडियो अल्टीमीटर और ढेर सारे हाई-टेक सिस्टम्स भी मौजूद हैं.
वीडियो: पता चल गया Operation Sindoor के दौरान पाकिस्तान के कितने फाइटर जेट गिरे थे


















