The Lallantop

शादी के दिन ही लड़की का एक्सीडेंट हुआ, लड़के ने अस्पताल में मंगलसूत्र पहनाकर जीवनसाथी बनाया

डॉक्टरों ने बताया कि अवनी की रीढ़ की हड्डी में गंभीर इंजरी है और जल्द ही सर्जरी करनी होगी. लेकिन इस दर्द भरी स्थिति में भी अवनी और शेरोन का हौसला नहीं डगमगाया. दोनों ने अस्पताल में ही शादी कर ली.

Advertisement
post-main-image
शेरोन अलप्पुझा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. (फोटो- इंडिया टुडे)

शादी का दिन हर किसी के लिए सबसे खास होता है. लेकिन तमिलनाडू के अलप्पुझा की अवनी और उनके होने वाले पति शेरोन के लिए ये दिन जिंदगी का सबसे बड़ा इम्तिहान बन गया. शुक्रवार, 21 नवंबर को दोनों की दोपहर तय मुहूर्त में शादी होनी थी. लेकिन उससे पहले अवनी की कार का एक्सीडेंट हो गया. ऐसी सिचुएशन में शादी टलने तक की आशंका पैदा हो जाती है. लेकिन शेरोन ने ऐसा होने नहीं दिया. उन्होंने अस्पताल जाकर अवनी की मांग भरी और मंगलसूत्र पहनाकर उन्हें अपना जीवनसाथी बनाया. ये लम्हा वहां मौजूद हर शख्स के लिए भावुक करने वाला था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कार पेड़ से टकराई

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ, जब अवनी और उनके परिवार वाले मेकअप के लिए कुमरकोम जा रहे थे. उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. गंभीर हालत में अवनी को पहले कोट्टायम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. फिर स्पाइन में गहरी चोट की वजह से कोच्चि के वीपीएस लेकशोर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डॉक्टरों ने बताया कि अवनी की रीढ़ की हड्डी में गंभीर इंजरी है और जल्द ही सर्जरी करनी होगी. लेकिन इस दर्द भरी स्थिति में भी अवनी और शेरोन का हौसला नहीं डगमगाया. जैसे ही शेरोन को खबर मिली, वो पूरे परिवार के साथ अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल प्रशासन ने तमाम नियम और मजबूरियों के बावजूद उनकी भावनाओं को समझा और शादी की इजाजत दे दी. न्यूरोसर्जरी विभाग के हेड डॉक्टर सुदीश करुणाकरण की देखरेख में इमरजेंसी डिपार्टमेंट को कुछ देर के लिए दुल्हन का कमरा बना दिया गया. दोपहर 12:15 से 12:30 के बीच तय मुहूर्त में शेरोन ने अस्पताल के बेड पर लेटी अवनी का हाथ थामा और मंगलसूत्र पहनाया.

Advertisement

शेरोन अलप्पुझा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. उनकी शादी के लिए अलप्पुझा के रिसेप्शन वेन्यू पर पहुंचे मेहमानों का भी पूरा खयाल रखा गया. वहां पहले से तय मेन्यू के अनुसार सबको भोजन परोसा गया. आज जब पूरी दुनिया में कहा जा रहा है कि प्यार कमजोर पड़ रहा है, अवनी और शेरोन ने साबित कर दिया कि सच्चा प्यार जिंदगी और मौत के बीच भी जीत जाता है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: कौन है खंडवा का वायरल जादूगर प्रिंस? मध्य प्रदेश का ये मैजिशियन इंस्टाग्राम पर छाया

Advertisement
Advertisement