The Lallantop

UP में स्कूटी पर 20 लाख का चालान, चलाने वाले से ज्यादा गलती पुलिस की निकली!

चलाने वाले ने ना तो हेलमेट लगाया हुआ था, ना ही उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस था. चालान कटा तो सही, पर गलती ज्यादा पुलिस की निकली.

Advertisement
post-main-image
चालान की 'रसीद' के वायरल होने के बाद, पुलिस की सफाई आई है. (सांकेतिक तस्वीर- Aaj Tak)

चालान चाहे 100 रूपये का ही क्यों ना कटे, खलता बहुत है. पर ये पता चले कि आपकी दोपहिया का लाखों का चालान कट गया, तब दिल पर क्या बीतेगी. यूपी में कुछ ऐसा ही हुआ. मुजफ्फरनगर जिले में एक स्कूटी का चालान सोशल मीडिया पर वायरल है. चालान इतना की नई स्कूटी छोड़िए, नई कार आ जाए, वो भी SUV. चालान का 'बिल' बना 20 लाख से ज्यादा.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना नई मंडी कोतवाली में मौजूद गांधी कॉलोनी चौकी पर 4 नवंबर को हुई थी. यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में अनमोल नाम के एक व्यक्ति का चालान काटा गया था. इसे लेकर हवाला दिया गया कि उसने ना तो हेलमेट लगाया हुआ था, ना ही उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस था. वहीं, उसके पास गाड़ी का कोई कागज भी नहीं थी. ऐसे में चालान के बाद पुलिस ने गाड़ी को सीज कर लिया.

लेकिन मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो इस पर पुलिस की भी प्रतिक्रिया भी आई. मुजफ्फरनगर पुलिस ने X पर एक पोस्ट कर बयान जारी किया. इसमें नई मंडी के CO राजू कुमार ने बताया कि जब गांधी कॉलोनी चौकी इंचार्ज चेकिंग कर रहे थे, तभी अनमोल की भी चेकिंग की गई. फिर उसके स्कूटी का चालान किया गया.

Advertisement

CO राजू कुमार ने आगे कहा कि बाद में इस चालान का ट्रैफिक ऑफिस से जब डिटेल देखा गया, तो उसमें कुछ गलतियां पता चलीं, जिसके चलते चालान सात अंको का बन गया. अब चालान को बदल दिया गया है. और उसमें जो चालान की धनराशि है, यातायात से जुड़ी एमवी एक्ट के अनुरूप कर दी है. संशोधित चालान की रसीद नियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को भी सौंप दी गई है. उसे आगे की कार्रवाई के लिए भी अवगत करा दिया गया है.

क्या गलती हो गई थी?

Advertisement

आजतक से जुड़े संदीप सैनी की खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि चालान 4000 रुपये का काटा गया था. वहीं, स्कूटी पर कार्रवाई करते वक्त मोटर व्हिकल (MV) की धारा 207 लगती है. जबकि चालान काटते वक्त 207 के बाद एमवी एक्ट लिखना रह गया था और 4000 लिख दिया गया. इससे चालान की राशि 20,74,000 हो गई. हालांकि, पुलिस ने बाद में इस बिल में सुधार कर दिया.

वीडियो: एम-परिवहन के नाम पर ट्रैफिक चालान का फेक मैसेज, खाली कर दे रहा बैंक अकाउंट

Advertisement