The Lallantop

यूपी पुलिस SI भर्ती 2025: योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी, फिजिकल टेस्ट- एक ही जगह पूरी जानकारी

UP Police SI Vacancy 2025: यूपी पुलिस दरोगा भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. सब इंस्पेक्टर के कुल 4,543 पद हैं. जिसके लिए 65,000 रुपये तक सैलरी है. इसके लिए जरूरी फिजिकल टेस्ट, एज लिमिट, क्वालिफिकेशन और अप्लाई करने का तरीका जानें.

Advertisement
post-main-image
दरोगा बनने का सुनहरा मौका! यूपी पुलिस में 4,543 पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) सहित विभिन्न इकाइयों में कुल 4,543 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त से चालू है, और उम्मीदवार 11 सितंबर 2025 तक आवेदन एवं शुल्क जमा कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले ‘वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)’ अनिवार्य है, जिसे 31 जुलाई से फ्री में कराना होगा.

Advertisement

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पर जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती अभियान में 4,242 पद सामान्य नागरिक पुलिस उप-निरीक्षक के लिए, 135 पद पीएसी (प्लाटून कमांडर), 60 पद विशेष सुरक्षा बल, और 106 पद महिला पीएसी वाहिनी (बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर) के लिए जारी किए गए हैं.

इलिजिबिलिटी और आयु सीमा

भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष, अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है, साथ ही राज्य सरकार द्वारा 3 साल की उम्र में एक-बारगी छूट भी दी गई है.

Advertisement
भर्ती प्रक्रिया कैसी होगी?

यूपी दरोगा भर्ती की चयन प्रक्रिया के दौरान हर सफल उम्मीदवार को 6 चरणों को पास करना होगा. ये चरण हैं- 

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • कंप्यूटर टाइपिंग और स्टेनोग्राफी (शॉर्टहैंड) क्वालिफाइंग टेस्ट
  • बायोमेट्रिक सत्यापन और मेडिकल परीक्षा भी अनिवार्य हैं.
शारीरिक और दक्षता मानक

दरोगा भर्ती के उम्मीदवारों को PST (मीटरियल स्टैंडर्ड) के मुताबिक फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. जिसके तहत जरूरी है कि हर कैंडीडेट नीचे लिखी शर्तों को पूरा करता हो.

  • पुरुष (सामान्य/OBC/SC): कद- 163 सेमी (कम से कम), छाती 79 सेमी (बिना सीना फुलाए, 84 सेमी (सीना फुलाने के बाद)
  • पुरुष (ST): कद - 156 सेमी, छाती 77 सेमी (कम से कम), 82 सेमी (सीना फुलाने के बाद)
  • महिलाएं (सामान्य/OBC/SC): कद - 152 सेमी (कम से कम); (ST): 147 सेमी (कम से कम); न्यूनतम वजन: 40 किग्रा
PET (दौड़ परीक्षण)

पुरुषों के लिए 4.8 कि.मी. दौड़ 28 मिनट में, महिलाओं के लिए 2.4 कि.मी. दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी. 

Advertisement
वेतन और लाभ

नियुक्ति के बाद दरोगा को बेसिक वेतन 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये प्रति माह तक मिलता है (7वीं वेतन आयोग के अनुसार, लेवल-6 पे मैट्रिक्स) . इसके अलावा वेतन में Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA), Travel Allowance (TA), Uniform Allowance, Medical Allowance, Ration Money Allowance आदि कई भत्ते शामिल होते हैं. 

एक अनुमान के अनुसार, DA और HRA सहित मासिक सकल वेतन 62,000 रुपये से 65,000 रुपये तक हो सकता है. यहां से PF, टैक्‍स व अन्य कटौतियों के बाद इन-हैंड वेतन 55,000 रुपये से 58,000 रुपये के बीच हो सकता है.

यह भर्ती अभियान उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो पुलिस सेवा में करियर बनाना चाहते हैं. आकर्षक वेतन, सुविधा-प्रद भत्ते, प्रसिद्ध पद और उज्ज्वल भविष्य की संभावनाएं इस रोल को और भी महत्वपूर्ण बनाती हैं.

वीडियो: चोरी के मामले में आरोपी की जगह जज को अरेस्ट करने पहुंची यूपी पुलिस, बात IG तक पहुंच गई

Advertisement