The Lallantop

कूड़े से बिजली नहीं, ‘सोना’ बनेगा! यूपी के मंत्री ने दिया बयान, अखिलेश ने मजे ले लिए

Akhilesh Yadav on UP minister: विवाद बढ़ा, तो मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपना एक और बयान अपने X अकाउंट पर शेयर किया. इसमें उन्होंने जो बोला, उसे मंत्री जी की सफाई के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
अखिलेश यादव (बाएं) ने धरमपाल सिंह (दाएं) पर निशाना साधा है. (फ़ोटो- PTI/@dharampalbjpmla)

उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्मपाल सिंह ने दावा किया है कि मेरठ में जल्द ही ‘कचरे को सोने में बदलने’ वाली मशीन लगाई जाएगी (Dharampal Singh garbage to gold remark). इसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने धर्मपाल सिंह पर कटाक्ष किया. इसके बाद धर्मपाल सिंह का एक और बयान आया है, जिसे सफाई के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement
Dharampal Singh सिंह क्या बोले?

धर्मपाल सिंह उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री और बरेली की आंवला सीट से विधायक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के दौरान वो मेरठ दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए अनोखा बयान दिया. कहा,

मेरठ में कूड़े से कंचन (सोना) बनाने की योजना है. वो मशीन जल्द ही तैयार हो जाएगी. थोड़ी समस्या है. जब तैयार हो जाएगी, तो मेरठ में कूड़े से सोना बनेगा. 

Advertisement

जैसे ही नेताजी का ये वीडियो वायरल हुआ, तो इसे विपक्षी पार्टियों ने लपक लिया और उनकी मौज लेने लगे.

Akhilesh Yadav ने किया कटाक्ष

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि BJP में दूर फेंकने का कम्पीटिशन चल रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,

शायद मंत्री जी कहना चाहते हों कि भाजपाई भ्रष्टाचार बढ़ गया है. ऐसे में अब वो कूड़े के ठेकों से भी सोना खरीदने भर का कमीशन निकाल लेने की योजना पर काम कर रहे हों. ये तो वो भी जानते हैं कि इस बात का अर्थ वो नहीं हो सकता है जो सीधे निकल रहा है. दरअसल वो संकेतों में बात कर रहे हैं.

Advertisement

अखिलेश यादव ने मंत्री धर्मपाल सिंह से मांग की है कि वो वो पहले कन्नौज में बने-बनाए काउ मिल्क प्लांट को ही चलाएं. दूध-किसानों के लिए कुछ आमदनी की व्यवस्था कर दें. फिर ‘कूड़े से सोना बनाने की मशीन’ की बात करें.

UP Minister की सफाई

विवाद बढ़ा, तो मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपना एक और बयान अपने X अकाउंट पर शेयर किया. इसमें वो बोल रहे हैं,

देश की अर्थव्यवस्था खेती पर आधारित है. और खेती में गोबर की खाद बहुत ज़रूरी होती है. इससे उत्पादन बढ़ता है. NTPC मेरठ में एक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित कर रही है. जिसमें शहर से रोजाना 900 टन कूड़ा इकट्ठा किया जाएगा. फिर उससे 12 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जाएगा. ये प्लांट 300 करोड़ की लागत से बन रहा है. प्लांट से बायो-चारकोल बनाया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा,

इसके खाद से खेती का उत्पादन बढ़ेगा. जिससे किसान की आय दोगुनी होगी. ऐसे करके समृद्धि बढ़ेगी. इस तरह से खेती से ही सोना पैदा होगा. मेरा कूड़े से सोना बनाने की बात कहने का यही अर्थ था. लोग मेरे बयान को राहुल गांधी के बयान से जोड़ रहे हैं. ये बहुत ग़लत कर रहे हैं.

मंत्री धर्मपाल सिंह ने आगे कहा कि वो नासमझ लोग हैं, जो उनके बयान को राहुल गांधी के बयान की तरह बता रहे हैं.

वीडियो: DU कॉलेज की प्रिंसिपल ने क्लास को गोबर से लीपा, तो DUSU अध्यक्ष ने उनके ऑफिस में गोबर फेंका

Advertisement