उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दो युवकों की कथित तौर पर इसलिए पिटाई कर दी गई. क्योंकि उन्होंने करीब दो महीने पहले कुछ लोगों पर 'लव जिहाद' का आरोप लगाया था. पीड़ित युवकों का आरोप है कि बदला लेने के लिए उन्हें किडनैप कर उनके साथ मारपीट की गई. वहीं, पुलिस को शक है कि ये घटना आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है.
'लव जिहाद की शिकायत की तो मुझे पेशाब पिलाई', इस दावे पर बहराइच पुलिस को क्या पता लगा?
Bahraich Love Jihad Case: पीड़ित युवकों चंदन और मोहित का आरोप है कि उन्हें लोहे की छड़ों और लकड़ी के डंडों से बेरहमी से पीटा गया. इधर पुलिस इस बात से पूरी तरह सहमत नहीं नजर आती है. क्या है पूरा मामला?

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, कथित मारपीट की ये घटना 23 जुलाई को हुई थी. मामला तब सामने आया, जब पीड़ितों में से एक चंदन मौर्य ने रामगांव थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक, चंदन अपने चचेरे भाई मोहित के साथ एक बर्थडे पार्टी मनाने जा रहा था. तभी महरी बैखा गांव के रहने वाले शहाबुद्दीन और दो अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया.
आरोपियों ने दो और लोगों - अनस और जीशान- को बुलाया. फिर उनके साथ मिलकर चंदन और मोहित को कथित तौर पर पीटा और उन्हें जबरन कार में डालकर एक सुनसान जगह पर ले गए. चंदन और मोहित का आरोप है कि वहां उन्हें लोहे की छड़ों और लकड़ी के डंडों से बेरहमी से पीटा गया. चंदन ने आगे दावा किया,
उन्होंने हमें नंगा कर दिया और बुरी तरह पीटा. जब हमने पानी मांगा, तो उन्होंने हमें पेशाब पिलाई. साथ ही, बंदूक की नोक पर 'इस्लाम ज़िंदाबाद' का नारा लगाने पर मजबूर किया.
इधर पुलिस का कहना है कि ये घटना आपसी रंजिश का नतीजा लगती है. एडिशनल एसपी (ASP) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया,
शुरुआती जांच से पता चला है कि ये मामला दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश का नतीजा है. हमने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों शहाबुद्दीन, अनस और जीशान को गिरफ्तार कर लिया है.
ASP दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को मटेरा इलाके के पास से बचा लिया. किडनैपिंग में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली गई है. जबरन धार्मिक नारे लगवाने के इन आरोपों की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. क्योंकि पीड़ित युवकों ने अपनी लिखित शिकायत में नए दावों का जिक्र नहीं किया था. ASP दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा,
पीड़ितों ने लगाए गंभीर आरोपपीड़ितों ने हमें पहले किसी भी नारे या जबरन धर्म परिवर्तन के बारे में नहीं बताया था. ये दावे अब एक डिटेल जांच का हिस्सा हैं. हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.
चंदन ने ये भी दावा किया है कि उसके साथ मारपीट करने वाले हमलावर ‘बाबा ग्रुप’ नाम के एक इंस्टाग्राम ग्रुप का हिस्सा थे. उसका आरोप है कि इस ग्रुप के लोग वॉट्सऐप चैट के जरिए हिंदू लड़कियों को फंसाते थे. वो इसके लिए नकली हिंदू पहचान का इस्तेमाल करते थे.
चंदन का आरोप है कि लगभग दो महीने पहले जब उन्होंने पुलिस को इस गतिविधि की सूचना दी, तब कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने उनके फोन से सारे सबूत मिटा दिए और समझौता करवा दिया. आरोप है कि तब से ये ग्रुप चंदन से ‘रंजिश’ रखता था.
वीडियो: Ajmer Case: 'लव जिहाद' है या रेप, लड़कियों के साथ हुए अपराधों पर क्या पता चला?