बहन की लव मैरिज की पार्टी थी, भाई को पसंद नहीं आया, गर्भवती पत्नी के सामने हत्या कर दी गई
पूजा और तिलक साहू नाम के एक प्रेमी जोड़े ने अपने परिवारों की रजामंदी के बिना ही मंदिर में शादी कर ली थी. जब शादी की खबर रिश्तेदारों की मिली तो वे नाराज हो गए. वे पूजा और तिलक की शादी के जश्न में पहुंच गए और आपत्ति जताने लगे. पुलिस का कहना है कि ऐसा करने वालों में नीरज भी शामिल था.
.webp?width=210)
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक प्रेम विवाह के 24 घंटे के अंदर ही दुल्हन के भाई की हत्या कर दी गई. बताया गया कि विवाह के कुछ ही देर बाद दंपती के परिवारों और करीबी लोगों के बीच भयंकर मारपीट हुई. इसमें नीरज नाम के युवक की जान चली गई. घटना के वक्त उसकी गर्भवती पत्नी भी वही मौजूद थी. मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 3 नाबालिग हैं.
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के डिपरापारा वार्ड-39 में हुई. इंडिया टुडे से जुड़े रघुनंदन पांडा की रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा और तिलक साहू नाम के एक प्रेमी जोड़े ने अपने परिवारों की रजामंदी के बिना ही मंदिर में शादी कर ली थी. जब शादी की खबर रिश्तेदारों की मिली तो वे नाराज हो गए. वे पूजा और तिलक की शादी के जश्न में पहुंच गए और आपत्ति जताने लगे. पुलिस का कहना है कि ऐसा करने वालों में नीरज भी शामिल था. आरोप है कि इस पर तिलक के दोस्तों और पूजा के घर वालों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसी दौरान पूजा के मौसेरे भाई नीरज ठाकुर की हत्या कर दी गई.
पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. भिलाई के एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया, "दुर्ग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में दीपरा पारा मे एक युवक की ह्त्या हो गई है. 6 आरोपियों को गिरफ्तारी किया गया है जिनमें तीन अपचारी बालक है व तीन बालिग हैं. उनको जेल भेज दिया है. नाबालिगों को सम्पेक्षण गृह भेजा गया है."
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया,
“पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो दिवस पहले एक युवक व एक युवती शादी कर लिए थे. प्रेम प्रसंग था आपस में. जो मृतक है वह बोल रहा था कि आपस में वाद विवाद क्यों बढ़ाना और जो हो गया है सो हो गया है, आप लोग खुशी मत बनाओ. इसी बात से आरोपी लोग तेश में आ गए और धारधार हथियार और डंडे से हमला कर दिया जिससे युवक की मृत्यु हो गई.”
पुलिस ने बताया कि हमले में नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए थे. जहां उसकी मौत हो गई.
उधर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि इस हत्या को टाला जा सकता था. उनका कहना है कि लड़की के घर से भागने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
वीडियो: 'थामा' और 'दीवानियत' हुई रिलीज, जानें दर्शकों का कैसा आया रिएक्शन?