The Lallantop

चलते ई-रिक्शा से कूदी छात्रा, चार लोगों ने बीच सड़क यौन शोषण करने की कोशिश की, VIDEO सामने आया

पीड़ता ई-रिक्शे पर बैठी थी. बीच रास्ते में ड्राइवर पीड़िता के बगल में आकर बैठ गया और उसका दोस्त रिक्शा चलाने लगा. इस दौरान चार लोगों ने यौन शोषण करने की कोशिश की.

Advertisement
post-main-image
चलते रिक्शे से कूदी पीड़िता. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
author-image
आशीष श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यौन शोषण से बचने के लिए एक छात्रा को चलते ई-रिक्शा से कूदना पड़ा. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. गिरने के कारण छात्रा को गंभीर चोटें आईं हैं, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता लखनऊ के कुर्सी इलाके में स्थित एक यूनिवर्सिटी में नर्सिंग की छात्रा है. सोमवार 19 मई की शाम, छात्रा अपने मामा के घर गई थी. वहां से वापस आते समय उसने ई-रिक्शा पकड़ा. उस वक्त ई-रिक्शे में 4 लोग पहले से मौजूद थे.

इस बीच ई-रिक्शा एक जगह पर रुका, जहां रिक्शे का ड्राइवर अपनी सीट से उठकर पीड़िता की सीट के बगल में आकर बैठ गया और उसका दोस्त रिक्शा चलाने लगा. छात्रा ने बताया कि वो फोन चला रही थी इस कारण उसने इस बात पर ध्यान नहीं दिया. अपने गंतव्य तक पहुंचने पर छात्रा ने ई-रिक्शा रोकने के लिए कहा लेकिन आरोपियों ने रोकने के बजाय, रिक्शे की रफ्तार बढ़ा दी.

Advertisement

आरोपी रिक्शे को कुर्सी रोड की ओर ले जाने लगे. इस दौरान आरोपी ड्राइवर और उसके साथियों ने छात्रा का यौन शोषण करने की कोशिश की. छात्रा ने इसका विरोध किया और शोर मचाना शुरु कर दिया. इस पर आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ई-रिक्शे को सुनसान इलाके ले जाना चाह रहे थे इस बीच छात्रा ने बचने के लिए ई-रिक्शे से कूद गई. सड़क पर गिरने से छात्रा के सिर, हाथ और गुटनों पर चोटें आ गईं. देखें वीडियो

जिस इलाके में यह घटना हुई वहीं की रहने वालीं गीता वाल्मीकि ने बताया कि उन्होंने एक लड़की को शोर मचाते हुए रिक्शे से छलांग लगाते देखा. गीता बताती हैं कि वो खून से लथपथ थी. उसके गिरने के बाद आसपास के लोग उसकी मदद के लिए आये और अस्पताल ले गए. 

Advertisement

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान की. DCP क्राइम कमलेश दीक्षित ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होेंने रिक्शा चालक सत्यम सिंह और तीन अन्य साथी अनुज, रंजीत और अनिल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सत्यम की पहले भी चोरी के आरोप में गिरफ्तारी हुई है वहीं अन्य लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. 

वीडियो: जासूसी करने के आरोप में UP ATS ने वाराणसी से एक शख्स को गिरफ्तार किया, क्या-क्या पता चला?

Advertisement