उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) जिले में दहेज हत्या का जो मामला पुलिस और अदालत तक पहुंच गया था, वो अब पूरी तरह पलट गया है. जिस महिला को सबने ‘मृत’ मान लिया था, वह असल में जिंदा निकली. दरअसल, रुचि नाम की यह महिला ग्वालियर में अपने प्रेमी के साथ पत्नी बनकर रह रही थी. दूसरी तरफ, उसके ससुराल के छह लोगों पर दहेज, हत्या और सबूत मिटाने जैसे गंभीर आरोप लग चुके थे. अब पुलिस जांच में पता चला है कि पूरा मामला मनगढ़ंत था (UP Fake Dowry Case).
पति, सास-ससुर सब झेल रहे दहेज हत्या का केस, 'मरी हुई' बहू अब जिंदा निकली, 2 साल से प्रेमी संग थी
Uttar Pradesh: रुचि नाम की महिला Gwalior में अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. जबकि इधर गाजीपुर में दो साल से उसके ससुराल के छह लोग दहेज हत्या और सबूत मिटाने जैसे गंभीर आरोपों में केस का सामना कर रहे थे.
.webp?width=360)

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला गाजीपुर के बरहापार भोजुराई गांव का है. राजवंती देवी ने साल 2023 में अपनी बेटी रुचि की शादी राजेंद्र यादव से की थी. 3 अक्टूबर को उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी है और शव को ठिकाने लगा दिया है. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति राजेंद्र यादव, सास कमली देवी और परिवार के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया.
मामले को गंभीरता से लेते हुए, सादात के CO रामकृष्ण तिवारी ने सर्विलांस टीम की मदद से जांच शुरू की. टेक्निकल ट्रैकिंग के दौरान, पुलिस को पता चला कि रुचि जिंदा है और ग्वालियर में गजेंद्र यादव नाम के एक शख्स के साथ रह रही है. इसके बाद, पुलिस की एक टीम ग्वालियर पहुंची और 7 अक्टूबर को उसे बरामद कर लिया.
पूछताछ के दौरान, रुचि ने कबूल किया कि राजेंद्र यादव से उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ तय की गई थी. उसने बताया कि वह रेवई गांव के रहने वाले गजेंद्र से स्कूल के दिनों से ही प्यार करती थी और आखिरकार उससे शादी करने के लिए उसके साथ चली गई. वहीं, रुचि के पति राजेंद्र यादव ने कहा,
हम निर्दोष थे, लेकिन हम पर झूठा आरोप लगाया गया. मेरी पत्नी कभी हमारे साथ नहीं रही और अक्सर परिवार वालों से झगड़ा करती थी. उसके माता-पिता जानते थे कि वह किसी और से प्यार करती है, फिर भी उन्होंने हमें झूठे मामले में फंसा दिया.
CO तिवारी ने दहेज हत्या के आरोपों की पुष्टि करते हुए कहा कि ये झूठे हैं. उन्होंने कहा,
हमारी जांच से साबित हो गया है कि महिला जीवित है. दहेज हत्या का मामला मनगढ़ंत था. अब झूठी शिकायत दर्ज कराने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने रुचि को मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया.
वीडियो: दहेज उत्पीड़न के आरोप में पत्नी ने कराई FIR, IPS शिवांशु राजपूत ने आरोपों से किया इनकार













.webp)


.webp)


.webp)


