The Lallantop

मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं महिलाएं, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, तीन की मौत

गाजियाबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसका इलाज चल रहा है.

Advertisement
post-main-image
मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. टक्कर मारने के बाद आरोपी मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े मंयक गौड़ की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 4 अक्टूबर की है. गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना क्षेत्र में राकेश मार्ग कट के पास कई लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही टोयोटा ग्लैंजा कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक ग्रुप को टक्कर मार दी. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मीनू प्रजापति (56), कमलेश (55) और सावित्री देवी (60) के रूप में हुई है. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान विपिन शर्मा (47) के रूप में हुई है.

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि महिलाएं रोड पार करने की कोशिश कर रही होती हैं. वह डिवाइडर के पास खड़ी थीं. तभी तेज रफ्तार में आई कार महिलाओं को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकरा जाती है. यह हादसा इतना तेज होता है कि महिलाएं दूर जाकर गिरती हैं.

Advertisement

एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि सूचना मिली कि चार-पहिया वाहन चालक ने राकेश मार्ग, जीटी रोड पर चार पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी है. इस दौरान चालक मौके से फरार है. उसकी कार पुलिस के कब्जे में है. उन्होंने आगे कहा कि जांच में पता चला कि कार ड्राइवर नेहरू नगर का रहने वाला है. उसका नाम राकेश शर्मा बताया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह नींद में था. झपकी आने से हादसा हुआ. हादसे में उसे भी चोटें आई हैं. उन्होंने आगे कहा कि आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वीडियो: घटनास्थल से विजय को भागना पड़ा भारी, मद्रास हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

Advertisement
Advertisement