उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक पत्नी ने कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी. यही नहीं, आरोप है कि उसका सिर धड़ से अलग करके बोरवेल में फेंक दिया था. तीन दिन पहले पति की सिर कटी लाश मिलने से फिरोजाबाद में हड़कंप मच गया था. अब पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है और आरोपियों को पकड़ लिया है. पत्नी के प्रेमी को पुलिस ने एनकाउंटर के जरिए पकड़ा है.
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला रेता, सिर काटकर ट्यूबवेल में फेंका, एनकाउंटर में पकड़ा गया आरोपी
UP Firozabad Murder: फिरोजाबाद में 11 जनवरी को ट्यूबवेल के पास एक शख्स की सिर कटी लाश मिली थी. अब पुलिस ने पूरे केस की गुत्थी सुलझा ली है. जो जानकारी निकलकर सामने आई है, वह चौंकाने वाली है. हत्या के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.


आजतक से जुड़े सुधीर शर्मा के इनपुट के अनुसार घटना फिरोजाबाद के नरखी थाना क्षेत्र की है. यहां के जाखई गांव में 11 जनवरी को ट्यूबवेल के पास एक शख्स की सिर कटी लाश मिली थी. पता चला कि मृतक शख्स का नाम सौरव, उम्र 26 वर्ष है. वह एटा जिले का रहने वाला है. पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को सौरव के एक करीबी दोस्त सूरज पर शक हुआ. पुलिस उसे पकड़ने गई तो वह भागने लगा.
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपीअपर पुलिस अधीक्षक (शहर) रवि शंकर प्रसाद ने आजतक को बताया कि चेकिंग के दौरान आरोपियों और पुलिस का आमना-सामना हो गया. आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. गोली सूरज के पैर में लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने सूरज के साथी सलमान और सौरव की पत्नी प्रीति को भी धर दबोचा. तीनों मामले में आरोपी बताए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया कि प्रीति ने सूरज और सलमान के साथ मिलकर सौरव की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने बताया कि सौरव और प्रीति की 2014 में शादी हुई थी. शादी के बाद प्रीति का अपने गांव के सूरज के साथ प्रेम संबंध शुरू हो गया. कथित तौर पर इसी के चलते उन्होंने 9 जनवरी को सूरज की हत्या करने की प्लानिंग बनाई. पुलिस के मुताबिक सूरज के दोस्त सलमान ने भी इस हत्याकांड में उनका साथ दिया.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना में 200 आवारा कुत्तों की सामूहिक हत्या, दो सरपंच समेत 9 पर केस
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पहिया वाहन, एक तमंचा और चाकू भी बरामद किया है. तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. वहीं गोली लगने से घायल हुए सूरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वीडियो: बांग्लादेश में दो और हिन्दू की हत्या, आरोपी ऑटो रिक्शा लेकर फरार हो गए

















.webp?width=120)


