उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 10वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र पर 8वीं की छात्रा से कथित तौर पर रेप, ब्लैकमेलिंग और चोरी कराने का गंभीर आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है. उसके पास से चोरी किए गए 1.5 लाख रुपये के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं.
10वीं के छात्र ने 8वीं की छात्रा का किया रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
यूपी के फिरोजाबाद जिले की ये घटना है. पुलिस ने बताया कि एक शादी के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोस्ती हो गई. फिर मुलाकातें होने लगीं, फिर लड़के ने घटना को अंजाम दिया और ब्लैकमेल कर लड़की से लाखों की चोरी भी करवाई.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले की शुरुआत छह महीने पहले साउथ पुलिस स्टेशन इलाके से हुई. इलाके में एक शादी के दौरान आरोपी लड़के ने नाबालिग लड़की को डांस करते हुए देखा. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे दोस्ती हो गई. दोनों रोजाना मोबाइल पर बात करने लगे. पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान आरोपी ने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए.
यह भी पढ़ेंः 6 साल की बच्ची के साथ रेप की कोशिश की, सफल न होने पर लोहे की रॉड से किया हमला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने इन तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल कर लड़की को डराया और ब्लैकमेल किया. आरोप है कि उसने लड़की पर दबाव बनाया कि वह अपनी मां के सोने के गहने चोरी कर उसे दे दे. डर और दबाव के कारण लड़की ने घर से 1.5 लाख रुपये के गहने निकालकर आरोपी को दे दिए.
बकौल पुलिस जब घर में गहने गायब मिले तो परिवार को शक हुआ. उन्होंने लड़की से सख्ती से पूछताछ की. इसके बाद लड़की ने पूरी सच्चाई उगल दी. उसने बताया कि आरोपी लड़के के कहने पर उसने गहने एक दूसरे लड़के को दिए थे. यह जानकारी मिलने के बाद लड़की के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई.
SP (सिटी) रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है. पूछताछ के दौरान उसके पास से सभी चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए गए. आरोपी ने नाबालिग लड़की को लंबे समय तक मानसिक रूप से परेशान किया और उसे गलत काम करने के लिए मजबूर किया. आगे की जांच चल रही है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली वायु प्रदूषण पर संसद में किसने झूठ बोल दिया?











.webp)






