The Lallantop

10वीं के छात्र ने 8वीं की छात्रा का किया रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

यूपी के फिरोजाबाद जिले की ये घटना है. पुलिस ने बताया कि एक शादी के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोस्ती हो गई. फिर मुलाकातें होने लगीं, फिर लड़के ने घटना को अंजाम दिया और ब्लैकमेल कर लड़की से लाखों की चोरी भी करवाई.

Advertisement
post-main-image
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 10वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र पर 8वीं की छात्रा से कथित तौर पर रेप, ब्लैकमेलिंग और चोरी कराने का गंभीर आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है. उसके पास से चोरी किए गए 1.5 लाख रुपये के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले की शुरुआत छह महीने पहले साउथ पुलिस स्टेशन इलाके से हुई. इलाके में एक शादी के दौरान आरोपी लड़के ने नाबालिग लड़की को डांस करते हुए देखा. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे दोस्ती हो गई. दोनों रोजाना मोबाइल पर बात करने लगे. पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान आरोपी ने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए.

यह भी पढ़ेंः 6 साल की बच्ची के साथ रेप की कोशिश की, सफल न होने पर लोहे की रॉड से किया हमला

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने इन तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल कर लड़की को डराया और ब्लैकमेल किया. आरोप है कि उसने लड़की पर दबाव बनाया कि वह अपनी मां के सोने के गहने चोरी कर उसे दे दे. डर और दबाव के कारण लड़की ने घर से 1.5 लाख रुपये के गहने निकालकर आरोपी को दे दिए. 

बकौल पुलिस जब घर में गहने गायब मिले तो परिवार को शक हुआ. उन्होंने लड़की से सख्ती से पूछताछ की. इसके बाद लड़की ने पूरी सच्चाई उगल दी. उसने बताया कि आरोपी लड़के के कहने पर उसने गहने एक दूसरे लड़के को दिए थे. यह जानकारी मिलने के बाद लड़की के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई.

SP (सिटी) रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है. पूछताछ के दौरान उसके पास से सभी चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए गए. आरोपी ने नाबालिग लड़की को लंबे समय तक मानसिक रूप से परेशान किया और उसे गलत काम करने के लिए मजबूर किया. आगे की जांच चल रही है.

Advertisement

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली वायु प्रदूषण पर संसद में किसने झूठ बोल दिया?

Advertisement