The Lallantop

कफ सिरप मामले में ED की कार्रवाई, शुभम जायसवाल, अमित टाटा समेत आरोपियों के 25 ठिकानों पर रेड

मुख्य आरोपी Shubham Jaiswal फरार है. माना जा रहा है कि वह Dubai में छिपा है. वहीं उसके पिता भोला प्रसाद को उत्तर प्रदेश पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही शुभम के कथित खास साथी Amit Singh Tata और बर्खास्त सिपाही Alok को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement
post-main-image
कफ सिरप केस का मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल फरार है (PHOTO-X)

यूपी के चर्चित कफ सिरप कांड में जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. 12 दिसंबर की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले से जुड़े 25 ठिकानों पर छापा मारा. ये छापे इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े हैं. सुबह साढ़े सात बजे के लगभग ईडी की टीम ने यूपी में वाराणसी, लखनऊ, जौनपुर और सहारनपुर में छापे मारे हैं. वहीं झारखंड के रांची और गुजरात के अहमदाबाद में भी रेड पड़ी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत इस मामले में एक क्रिमिनल केस दर्ज किया है. यह केस कोडीन युक्त कफ सिरप (CBCS) की गैर-कानूनी मैन्युफैक्चरिंग, व्यापार और उसके ट्रांसपोर्टेशन की जांच के तहत किया गया है. इस मामले में कफ सिरप की बांग्लादेश में कथित क्रॉस-बॉर्डर स्मगलिंग भी शामिल है. अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि फरार मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल और उसके कथित साथियों आलोक सिंह और अमित सिंह टाटा के साथ-साथ कुछ कफ सिरप मैन्युफैक्चरर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल से जुड़े ठिकानों की तलाशी ली जा रही है. आरोप है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल ने ही इन लोगों की काली कमाई को ‘ठिकाने’ लगाने में मदद की है. ED अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में लगभग 1,000 करोड़ रुपये की काली कमाई शामिल है.

(यह भी पढ़ें: भूलकर भी न पियें खांसी की ये दवा... 9 बच्चों की मौत के बाद MP सरकार ने लिया बड़ा एक्शन)

Advertisement
मुख्य आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर

इस केस का मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल अभी फरार है. माना जा रहा है कि वह दुबई में छिपा है. वहीं उसके पिता भोला प्रसाद को उत्तर प्रदेश पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही शुभम के कथित खास साथी अमित सिंह टाटा और बर्खास्त सिपाही आलोक को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. अब तक, राज्य भर में इस गैर-कानूनी धंधे से जुड़े 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले की गंभीरता और जटिलता को देखते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य पुलिस, फाइनेंशियल एजेंसियों और बाकी जांच एजेंसियों के बीच तालमेल को आसान बनाने के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है. 

वीडियो: कफ सिरप रैकेट के आरोपी की धनंजय सिंह के साथ फोटो, मामला क्या है?

Advertisement
Advertisement