The Lallantop

मोबाइल चोरी के शक में युवक को निर्वस्त्र किया, प्राइवेट पार्ट पर बेल्ट मार-मारकर पीटा

उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुई इस घटना के बाद आरोपियों ने अलग-अलग आईडी से इसके वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला. वायरल होने के बाद वीडियो देवरिया की सलेमपुर पुलिस की नजर में आया. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और जांच में लग गई.

post-main-image
मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई.( तस्वीर: आजतक )
author-image
राम प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश के देवरिया से बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स को निर्वस्त्र करके उसके प्राइवेट पार्ट पर बेल्ट से मारा जा रहा. उसे पकड़ने के लिए एक शख्स उसके सिर की तरफ बैठा है, वहीं दूसरा उसे बेल्ट से मार रहा है और तीसरा शख्स घटना का वीडियो बना रहा है. बताया जा रहा कि मोबाइल चोरी के शक में उसकी पिटाई की जा रही है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद आरोपियों ने अलग-अलग आईडी से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया. वायरल होने के बाद वीडियो देवरिया की सलेमपुर पुलिस की नजर में आया. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और जांच में लग गई. बुधवार, 26 फरवरी के दिन देवरिया पुलिस ने बेल्ट मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों के बारे में क्या पता चला?

पुलिस ने आरोपी का नाम रोहित बताया जो कि सलेमपुर का रहने वाला है. सलेमपुर के CO दीपक शुक्ला ने आजतक से बात की. उन्होंने बताया कि रोहित एक ईंट भट्ठे पर मुनीम का काम करता है. घटना का वीडियो इसी ईट भट्टे के दफ्तर का है. यहीं पर पीड़ित की पिटाई की गई है. इस दौरान एक अन्य आरोपी दिव्यांशु सिंह ने उसका साथ दिया. वो पीड़ित के सिर की तरफ बैठा था. पुलिस अब दिव्यांशु सिंह की तलाश कर रही है. 

इसे भी पढ़ें - बरेली में शराबी दूल्हे ने अपने दोस्त को पहना दी वरमाला, दुल्हन ने थप्पड़ मारकर शादी कैंसिल की

पीड़ित व्यक्ति के बारे में क्या पता चला?

पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक गोरखपुर के चौरी-चौरा का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित को शिकायत दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. इसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी. पुलिस ने बताया कि रोहित पुलिस हिरासत में है और इसके साथी दिव्यांशु सिंह को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

वीडियो: सड़क पर दलित व्यक्ति और बूढ़ी मां की पिटाई कर दी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में