बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में बड़ी जीत दर्ज की है. नगर निगम चुनाव में एनडीए 101 में से 50 वार्ड जीतकर सबसे बड़ा गठबंधन बन गया है. इस जीत के साथ ही इस नगर निगम पर लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) का 45 साल पुराना वर्चस्व में सेंध लगा दी. LDF को इस बार सिर्फ 29 सीटें ही मिलीं हैं. जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने 19 सीटें जीतीं.
शशि थरूर के गढ़ में NDA की ऐतिहासिक जीत, 45 साल बाद हारा लेफ्ट फ्रंट
Kerala Local Body Election Result: तिरुवनंतपुरम नगर निगम में NDA 101 में से 50 वार्ड जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. LDF को इस बार सिर्फ 29 सीटें ही मिलीं हैं.


यह नतीजा राजनीतिक रूप से इसलिए अहम है क्योंकि तिरुवनंतपुरम जिला वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर का गृह क्षेत्र है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस परिणाम के लिए UDF को बधाई दी, साथ ही तिरुवनंतके पुरम नगर निगम में बीजेपी की ‘ऐतिहासिक’ जीत को भी स्वीकार किया.
एर्नाकुलम जिले के मुनंबम वार्ड में भी NDA ने दर्ज की है. यह इलाका लंबे समय से राज्य वक्फ बोर्ड से जुड़े विवाद का केंद्र रहा है. यहां 500 से ज्यादा ईसाई परिवार बीते एक साल से विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि वक्फ ने उनकी जमीन पर अवैध दावा किया है, जिससे उन्हें घर खाली करने का खतरा है.
BJP ने इस पूरे विवाद को ‘न्याय बनाम अन्याय’ की लड़ाई के रूप में पेश किया. मुनंबम में मिली जीत को पार्टी केरल में ईसाई समुदाय के बीच बढ़ते भरोसे का संकेत मान रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, केरल BJP के महासचिव अनूप एंटनी जोसेफ ने इसे NDA की ‘ऐतिहासिक’ जीत बताया है. जोसेफ ने ट्वीट किया,
मोदी सरकार और BJP वक्फ के खिलाफ लड़ाई में मुनंबम (एर्नाकुलम) के लोगों के साथ खड़े रहे, और अब उन्होंने BJP को अपना जनादेश दिया है.
पिछले चुनावों में इस वार्ड में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. मुनंबम में मिली जीत से BJP को 2026 के केरल विधानसभा चुनावों में बढ़त मिलने की उम्मीद है, क्योंकि अब तक केरल में उसे पैर जमाने में मुश्किल हुई है.
ये भी पढ़ें: वक्फ बिल पर बहस में केरल के 'मुनंबम' का नाम BJP ने कई बार लिया, क्या है इसकी कहानी?
केरल में स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना चल रही है. कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) 6 नगर निगमों में से 3 में आगे चल रहा है. कोच्चि, त्रिशूर और कन्नूर नगर निगम पर UDF आगे चल रहा है. CPI (M) के नेतृत्व वाला लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) कोल्लम और कोझिकोड में आगे है. तिरुवनंतपुरम नगर निगम में NDA को बढ़त मिलती दिख रही है.
वीडियो: 'रेलवे ने छात्रों से RSS का गीत गवाया...', केरल CM पिनाराई विजयन भड़के, स्कूल क्या बोला?



















.webp)