उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एसडीएम राकेश पाठक का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एसडीएम साहब एक युवक को बीच सड़क में थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. आरोप है कि युवक ने एसडीएम साहब की गाड़ी को ओवरटेक कर आगे निकलने की जुर्रत की, जो एसडीएम साहब को नागवार गुजरी. इसके बाद उन्होंने युवक को पकड़कर पहले अपने ड्राइवर से पिटवाया. जब इतने भर से संतोष नहीं हुआ तो खुद भी थप्पड़ जड़ने लगे.
ओवरटेक पर नाराज SDM ने बाइक सवार को जड़े थप्पड़, हाथ जोड़ माफी मांगता रहा युवक
Uttar Pradesh: आरोप है कि युवक ने एसडीएम साहब की गाड़ी को ओवरटेक कर आगे निकलने की जुर्रत की, जो साहब को नागवार गुजरी. इसके बाद उन्होंने युवक को थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए.


मौनी अमावस्या वाले दिन एसडीएम राकेश पाठक की ड्यूटी रामघाट इलाके में लगी थी. मेले की वजह से शहर में काफी भीड़ थी. SDM रामघाट का निरीक्षण करने के बाद कर्वी की ओर लौट रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर लिया. ये बात एसडीएम को नागवार गुज़री. फिर उन्होंने बाइक रुकवाई और अपने गार्ड्स से युवक को पकड़वाया.
पहले एसडीएम के ड्राइवर ने युवक को थप्पड़ मारे. इसके बाद एसडीएम ने भी युवक को थप्पड़ जड़ दिए. युवक लगातार माफी मांगता रहा. घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम राकेश पाठक ने सफाई दी है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, एसडीएम ने कहा कि युवक ईयरफोन लगाकर बाइक चला रहा था और खतरनाक तरीके से ओवरटेक कर रहा था. उनका कहना है कि युवक को रोका गया और समझाया गया, लेकिन मारपीट नहीं की गई. जिले के एडीएम (फाइनेंस एंड रेवेन्यू) चंद्रशेखर ने बताया कि वीडियो देखा गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
कौन हैं SDM राकेश पाठक?राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राकेश कुमार पाठक वर्तमान में चित्रकूट जनपद में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं. मूल रूप से आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं. उन्हें प्रमोशन के जरिए पीसीएस सेवा में शामिल किया गया. साल 2022 बैच के राकेश पाठक 30 जून 2023 को पीसीएस के तौर पर प्रमोट हुए. जिसके बाद उन्हें चित्रकूट में ही डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनाती दी गई.
पीसीएस बनने से पहले राकेश कुमार पाठक लंबे समय तक तहसीलदार के रूप में कार्यरत रहे. साल 2017 से लेकर 2023 तक उन्होंने तहसीलदार के तौर पर काम किया. जून 2023 तक वे चित्रकूट में तहसीलदार के पद पर तैनात रहे. इसके बाद उनका प्रमोशन हुआ और 30 जून 2023 को वे डिप्टी कलेक्टर बने. तब से अब तक वे चित्रकूट में ही कार्यरत हैं.
वीडियो: छत्तीसगढ़ में अश्लील नृत्य पर नोट उड़ाने वाले SDM को पद से हटाया












.webp?width=275)



.webp?width=120)





