The Lallantop

राहुल गांधी को एक लड़के ने सौंपा उनके दादा का 'दस्तावेज', देखते ही मां और बहन को किया वाट्सएप

Raebareli के एक परिवार ने Rahul Gandhi को उनके दादा और पूर्व सांसद Feroze Gandhi का दशकों पहले खोया हुआ दस्तावेज सौंपा, जिसे देखकर राहुल भावुक हो उठे.

Advertisement
post-main-image
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो: आजतक)

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली (उत्तर प्रदेश) पहुंचे. इस दौरान उन्हें एक भावुक कर देने वाला ‘तोहफा’ मिला. रायबरेली के ही एक परिवार ने राहुल को उनके दादा और पूर्व सांसद फिरोज गांधी का दशकों पहले खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस सौंपा. उन्होंने इस लाइसेंस को बड़े गौर से देखा और इसकी तस्वीर खींच ली. यह तस्वीर उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी को वॉट्सऐप पर भेजी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 जनवरी देर रात राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे. कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने यहां उनका जोरदार स्वागत किया. अगले दिन उन्होंने रायबरेली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस दौरान मंच पर आयोजन समिति के सदस्य विकास सिंह ने राहुल गांधी को फिरोज गांधी का ड्राइविंग लाइसेंस दिया. 

विकास सिंह ने बताया कि कई साल पहले रायबरेली में एक कार्यक्रम के दौरान उनके ससुर को यह ड्राइविंग लाइसेंस मिला था. उन्होंने इसे सुरक्षित रखा और उनके निधन के बाद उनकी पत्नी ने भी इसे संभालकर रखा. विकास ने कहा,

Advertisement

परिवार इस दस्तावेज को एक अमानत मानता था, जिसे सही समय पर गांधी परिवार को लौटाना उनका नैतिक कर्तव्य था. जब हमें पता चला कि राहुल गांधी रायबरेली आ रहे हैं, तो हमने तय किया कि यह अमानत उन्हें सौंप दी जाए.

राहुल गांधी ने उस लाइसेंस को बड़े ध्यान से देखा और तुरंत उसकी तस्वीर अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली. यह तस्वीर उन्होंने अपनी मां और कांग्रेस की सीनियर नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को वॉट्सऐप के जरिए भेजी. 

ये भी पढ़ें: आजाद भारत का पहला वित्तीय घोटाला जिसे PM के दामाद ने खोला

Advertisement

फिरोज गांधी ने साल 1952 के आम चुनाव में रायबरेली लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. वे देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पिता थे. 7 सितंबर 1960 को उनका निधन हो गया था, लेकिन रायबरेली से उनका जुड़ाव आज भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की स्मृतियों में जीवित है. 

वीडियो: तारीख: फिरोज गांधी ने नेहरू सरकार का कौन सा घोटाला खोल दिया था?

Advertisement