यूपी के चंदौली से हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की गजब मिसाल देखने को मिली. यहां मुस्लिम परिवार की जमीन में खुदाई के दौरान शिवलिंग मिला था. शिवलिंग की सूचना मिलने पर प्रशासन और गांव के लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे और शिवलिंग की पूजा-अर्चना शुरू कर दी. मुस्लिम परिवार ने ग्रामीणों की श्रद्धा और आस्था को देखते हुए अपनी जमीन का एक हिस्सा मंदिर बनाने के लिए दान देने का फैसला किया.
मुस्लिम परिवार की जमीन में मिला 'शिवलिंग', मालिक ने मंदिर के लिए जमीन दान कर दी
Shivling On Muslim Family Land: जमीन दान करने वाले हैदर ने कहा कि मोहर्रम ईद और होली दिवाली गांव के सभी लोग मिलकर मनाते हैं. जमीन दान करना उनकी आस्था से जुड़ा मामला है.

आजतक से जुड़े उदय गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जमीन चंदौली जिले के धपरी गांव के रहने वाले सकलैन हैदर की है. उन्होंने जमीन का बड़ा हिस्सा अपने रिश्तेदार अख्तर अंसारी को देने का फैसला किया था. अख्तर जमीन की बाउंड्री वॉल करने के लिए नींव खुदवा रहे थे. इसी खुदाई के दौरान यहां से शिवलिंग निकला. इसके बाद यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई. अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शिवलिंग को पास के ही एक मंदिर में रखवा दिया.

उधर गांववालों की मांग थी कि जहां शिवलिंग मिला है वहीं पर भव्य मंदिर बनाया जाए. यह देखते हुए सकलैन हैदर और उनके रिश्तेदारों ने मंदिर के लिए एक बिस्वा जमीन देने का फैसला किया. सकलैन हैदर ने कहा,
मेरे पूर्वज भी यहीं रहते थे. मैं भी यही रहता हूं. हमारे यहां पर घर खेत और इमामबाड़ा भी है. इमामबाड़ा के बगल में एक जमीन थी. इसे मैंने अपने बुआ के बेटे अख्तर अली को देने का फैसला किया. जमीन पर बाउंड्री वॉल का काम चल रहा था. इसी दौरान पता चला कि यहां से शिवलिंग प्राप्त हुआ है. इसके बाद हमने एक बिस्वा जमीन मंदिर के नाम देने का फैसला किया.

हैदर ने आगे कहा कि यह उनकी आस्था से जुड़ा मामला है. मोहर्रम ईद और होली दिवाली गांव के सभी लोग मिलकर मनाते हैं. इसलिए प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में हमने एक बिस्वा जमीन छोड़ने का फैसला लिया.
उधर, गांव के लोगों ने मुस्लिम परिवार के इस फैसले का स्वागत किया है. सावन के सोमवार के चलते 28 जुलाई की सुबह गांव की कुछ महिलाओं ने मंदिर से शिवलिंग को उठाकर फिर उसी जगह स्थापित कर दिया जहां से वह मिला था. इसके बाद गांव के लोगों ने मौके पर पूजा-पाठ शुरू कर दिया. आसपास के गांव के लोग भी यहां पहुंचे. हजारों लोग अब तक यहां आकर जलाभिषेक कर चुके हैं. गांव की महिलाएं भजन-कीर्तन भी कर रही हैं.
उधर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मौके पर फोर्स की भी तैनाती की है. प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं.
वीडियो: नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर के शिवलिंग पर चादर चढ़ाने के आरोप में 4 मुस्लिम युवक अरेस्ट