शादी के बीच दूल्हा या दुल्हन का अपने पार्टनर के साथ चले जाना बहुत सुना है. दहेज, शराब की वजह से भी शादियां टूटती हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के देवरिया में शादी टूटने का एक नया अनोखा मामला सामने आया है. यहां दुल्हन ससुराल में आने के 20 मिनट बाद ही शादी तोड़ने की बात पर अड़ गई. और जब तक वापस मायके नहीं लौट गई, तब तक ससुराल समेत पूरा गांव हिलाकर रख दिया. हारकर दोनों पक्षों को शादी तोड़ने के लिए राजी होना पड़ा.
देवरिया में ससुराल पहुंची दुल्हन 20 मिनट बाद ही शादी तोड़कर मायके क्यों लौट गई?
26 नवंबर को दुल्हन विदा होकर अपने ससुराल पहुंची. ससुराल में मुंह दिखाई की रस्म शुरू हुई. लेकिन रस्म के बीच में ही दुल्हन ससुराल में न रहने की बात कहते हुए घर के बाहर आ गई.


बताया जा रहा है कि दुल्हन ससुराल वालों के व्यवहार से नाखुश थी. जिसके बाद उसने यह फैसला लिया. युवती ने तय कर लिया था कि वो इस घर में अपनी जिंदगी नहीं बिताएगी. मामला पंचायत तक पहुंच गया. घंटों चली बहस चली, लेकिन दुल्हन अपने फैसले से टस से मस नहीं हुई.
इंडिया टुडे से जुड़े राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला देवरिया के भलुअनी नगर पंचायत क्षेत्र का है. यहां 25 नवंबर को एक मैरिज हॉल में शादी थी. बारात का धूमधाम से स्वागत किया गया. शादी की सारी रस्में विधि-विधान से पूरी की गईं. इसके बाद अगली सुबह यानी, 26 नवंबर को दुल्हन विदा होकर अपने ससुराल पहुंची. ससुराल में मुंह दिखाई की रस्म शुरू हुई. लेकिन रस्म के बीच में ही दुल्हन ससुराल में न रहने की बात कहते हुए घर के बाहर आ गई.
दुल्हन अपने मायके वालों को बुलाकर घर जाने पर अड़ गई. उसके पति और ससुराल वालों ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं मानी. मौके पर पहुंचे दुल्हन के घर वालों ने भी उसे समझाया. लेकिन उसने अपना फैसला नहीं बदला. बाद में दुल्हन को मनाने के लिए एक पंचायत भी बैठी. बैठक 5 घंटे तक चली. लेकिन दुल्हन ने उनकी बात मानने से भी साफ इंकार कर दिया. बाद में पंचायत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे का सामान लौटा दें. जिसके बाद दुल्हन अपने घर वालों के साथ चली गई.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार का संकट बाहर आ ही गया, मंत्री ने सिद्दारमैया, शिवकुमार सबका सच बता दिया
इस मामले में पुलिस की मदद लेने के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर भी कॉल किया गया. हालांकि, कोई केस दर्ज नहीं हुआ. दोनों पक्षों ने आपस में ही मामला सुलझा कर शादी को खत्म कर दिया. भलुअनी थाना प्रभारी प्रदीप पांडेय ने बताया कि यह मामला उनकी जानकारी में आया था. लेकिन इससे संबंधित कोई भी केस थाने में दर्ज नहीं हुआ.
वीडियो: रणवीर सिंह के 'धुरंधर' को पाकिस्तान से किसने धमकी दी?
















.webp)

.webp)




