The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar father-in-law shot killed nursing student in Darbhanga Medical College and Hospital daughter love marriage

बिहार: मेडिकल कॉलेज में घुसकर छात्र की हत्या, आरोपी मृतक का ससुर, छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज

Bihar के Darbhanga में पुलिस ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (DMCH) में छात्रों पर लाठीचार्ज किया. आरोप है कि नर्सिंग छात्र की हत्या से गुस्साए छात्र आपातकालीन सेवा में पहुंचकर हंगामा कर रहे थे.

Advertisement
Darbhanga Murder, Nursing Student Murder, Nursing Student, Darbhanga Bihar, Darbhanga News, Bihar News
दरभंगा मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग स्टूडेंड राहुल कुमार की हत्या. (India Today)
pic
मौ. जिशान
5 अगस्त 2025 (Updated: 5 अगस्त 2025, 12:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के दरभंगा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (DMCH) में एक स्टूडेंट की हत्या हो गई. मंगलवार, 5 अगस्त की शाम बीएससी नर्सिंग के छात्र राहुल कुमार (22) की कथित तौर पर उनके ससुर ने ही गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी का नाम प्रेमशंकर झा है. वो सहरसा जिले के वनगांव का रहने वाला है.

अस्पताल परिसर में अचानक गोली चलने की आवाज से अफरा-तफरी मच गई. गोली चलाने के बाद प्रेमशंकर झा मौके से भागने लगा, लेकिन वहां मौजूद छात्रों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. भीड़ ने आरोपी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाद में छात्रों की भीड़ से बचाकर आरोपी को DMCH के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रह्लाद कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या की खबर फैलते ही गुस्साए छात्रों ने आपातकालीन सेवा में हंगामा शुरू कर दिया और आरोपी को मौत की सजा देने की मांग करने लगे. हालात बेकाबू होते देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ दिया.

घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा के जिलाधिकारी (DM) कौशल कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जगुनाथ रेड्डी खुद मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. गंभीर रूप से घायल आरोपी प्रेमशंकर झा को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की बेटी तनु प्रिया DMCH में बीएससी नर्सिंग की छात्रा है, जिसका राहुल से प्रेम संबंध था. चार-पांच महीने पहले दोनों ने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी. आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर तनु प्रिया के पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया.

दरभंगा के SSP जगुनाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा,

"ये बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट थे. सूचना मिली कि इनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. फिर बाद में SDPO और SDO सदर आए थे. यहां पता करने के बाद पता चला कि ये बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट और एक लड़की जो बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट है, उन दोनों ने शादी की थी. लव मैरिज थी. (लड़की के) पिता ने आकर उनको गोली मार दी है... लड़की के पिता का भी यहां इलाज चला है और PMCH रेफर किया गया है."

पुलिस की लाठीचार्ज के आरोप पर SSP ने कहा कि छात्र थोड़ा हंगामा कर रहे थे, जिसकी वजह से आरोपी का इलाज नहीं हो पा रहा था. उन्होंने कहा कि इसी वजह से थोड़ी धक्का-मुक्की हुई.

वीडियो: तारीख: कहानी बिहार के उस दौर की जब जाति के नाम पर होते थे खूनी संघर्ष

Advertisement