The Lallantop

यूपी उपचुनाव: BJP उम्मीदवार के लिए क्यों वोट मांगने लगीं ये सपा विधायक?

Uttar Pradesh की फूलपुर विधानसभा सीट पर BJP और SP मुकाबले में है. लेकिन इस सीट पर SP विधायक पूजा पाल बीजेपी के लिए प्रचार कर रही हैं.

Advertisement
post-main-image
फूलपुर सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव. (फोटो - एक्स)

उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर विधानसभा उपचुनाव (UP Assembly Bypoll) होने हैं. इनमें प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा (Prayagraj Phulpur) सीट भी शामिल है. यहां मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी और BJP के बीच मुकाबला है. दोनों पार्टियां अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए जोर आजमाइश कर रही है. इस बीच एक ऐसी तस्वीर आई, जिसमें एक सपा नेता BJP प्रत्याशी के लिए वोट मांगती नजर आ रही हैं. नेता का नाम है - पूजा पाल. उनके इस कदम की खूब चर्चा हो रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फूलपुर से BJP प्रत्याशी हैं - दीपक पटेल. वहीं पूजा पाल कौशांबी के चायल विधानसभा सीट से विधायक हैं, जो दीपक के लिए वोट मांग रहीं हैं. वह 2022 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीती थीं. पूजा पाल ने इस साल हुए राज्यसभा चुनाव में भी क्रॉस वोटिंग कर BJP को समर्थन किया था. इसके बाद से पूजा पाल कई बार सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर चुकी हैं.

कुछ महीने पहले अपने पारिवारिक मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया था.

Advertisement

पूजा पाल के हालिया कदमों के बाद उनकी BJP से नजदीकियों के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब वो खुलकर BJP के समर्थन में चुनावी मैदान में उतर गईं हैं. पूजा पाल से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 

 “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया. इसलिए मैं BJP प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रही हूं.”

ये भी पढ़ें - यूपी उपचुनाव की तारीख बदलने पर अखिलेश यादव ने BJP को चुभने वाली बात कह दी

Advertisement

25 जनवरी 2005 को प्रयागराज के शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से बसपा विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी. सपा विधायक पूजा पाल, राजू पाल की पत्नी हैं. उनके पति की हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा था. इस मामले में पूजा पाल को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी.

राजू पाल हत्याकांड में शामिल कई आरोपियों को योगी सरकार के कार्यकाल में कोर्ट से सजा हुई. इसके बाद से ही पूजा पाल का झुकाव BJP की ओर हुआ. और फिर राज्यसभा चुनाव में उन्होंने BJP के समर्थन में वोटिंग कर दी थी.

वीडियो: सोशल लिस्ट : उत्तर प्रदेश की राजनीति पर दिन भर X पर हवाबाज़ी, योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य का नाम क्यों ट्रेंडिंग?

Advertisement