The Lallantop

जमानत के बाद वापस जेल गए उमर खालिद, कुणाल कामरा ने तस्वीर डाल लिखा भावुक पोस्ट

पिछले चार सालों के दौरान Umar Khalid ने ‘समानता’ और ‘मुकदमे में देरी’ के आधार पर कई बार जमानत का अनुरोध किया है. हालांकि, कई मौकों पर उनकी जमानत की सुनवाई में देरी हुई या उसे खारिज कर दिया गया.

post-main-image
सोशल मीडिया पर उमर खालिद की तस्वीर. (क्रेडिट: कुणाल कामरा/अनिर्बान भट्टाचार्य)

एक्टिविस्ट उमर खालिद (Umar Khalid) की 7 दिनों की अंतरिम जमानत समाप्त हो गई. 3 जनवरी को उन्होंने वापस तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण कर दिया. जमानत के दौरान उनके सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने पर मनाही थी. वापस जेल जाने से पहले पब्लिक डोमेन में उनकी एक तस्वीर आई. इस तस्वीर को कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने पोस्ट किया है.

तस्वीर में कामरा और खालिद साथ में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा है,

“Heart Know No Concept of Time. दिल को टाइम के कॉन्सेप्ट का नहीं पता.”

इंस्टाग्राम पर इसी तस्वीर के कॉमेंट सेक्शन में बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कॉमेंट में “लव इमोजी” पोस्ट किया है.

Richa Chadha on Umar Khalid
इंस्टाग्राम पर ऋचा चड्ढा का कॉमेंट.

ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को फिर मिली अंतरिम जमानत

उमर खालिद, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व छात्र हैं. इसी यूनिवर्सिटी के एक पूर्व रिसर्च स्कॉलर ‘अनिर्बान भट्टाचार्य’ ने उमर की वापस जेल जाते हुए तस्वीर लगाई है. साथ ही उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी लिखा है,

“ये एक मल्टीवर्स जैसा लगता है. वो सात दिनों के लिए एक पोर्टल के जरिए आया था. और आज उसे फिर से उसी में खींच लिया गया. लोहे की सलाखों और अंधेरे वाली एकरंगी दुनिया में वापस. हम इस दूसरी दुनिया में वापस रह जाते हैं, जहां हम चुपचाप रहते हैं जबकि नफरत करने वाले आजाद घूमते हैं. पोर्टल के दोनों छोर पर हम सभी के पास जो कुछ भी समान है, वो है इन सात दिनों की यादें. खुशी के सात दिन, शुभचिंतकों के, मिलने-जुलने के, साझा करने के, उम्मीद के, हंसी और लजीज चुटकुलों के. और फिर वो एक काली स्वेट शर्ट और एक प्यारी सी मुस्कान के साथ वापस चला जाता है. ये आज के भारत के इस मल्टीवर्स के सच्चे नायक हैं. मजबूत रहो उमर!”

इस तस्वीर में खालिद के स्वेट शर्ट पर लिखा है,

"हम साधारण काम नहीं करते."

उमर ने एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 10 दिनों की जमानत मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने उनको 7 दिनों की अंतरिम जमानत दी, 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक के लिए. इस दौरान उनको केवल अपने परिवार और दोस्तों से मिलने की अनुमति थी.

जेल में क्यों बंद हैं Umar Khalid?

उमर खालिद 2020 के दिल्ली दंगों के सिलसिले में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत जेल में हैं. वो 13 सितंबर, 2020 से चार साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं. उन पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध-प्रदर्शन के समय, दिल्ली में सांप्रदायिक झड़पों के दौरान हिंसा भड़काने की एक साजिश का आरोप है.

पिछले चार सालों के दौरान उमर खालिद ने ‘समानता’ और ‘मुकदमे में देरी’ के आधार पर कई बार जमानत का अनुरोध किया है. हालांकि, कई मौकों पर उनकी जमानत की सुनवाई में देरी हुई या उसे खारिज कर दिया गया. इससे पहले साल 2022 के दिसंबर महीने में उन्हें अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए जमानत दी गई थी. हाल ही में 7 दिसंबर, 2024 को दिल्ली उच्च न्यायालय में जमानत पर सुनवाई के दौरान उमर खालिद ने तर्क दिया कि पुलिस ने अभी तक कथित साजिशों से उन्हें जोड़ने वाला कोई सबूत पेश नहीं किया है.

वीडियो: उमर खालिद को मिली 7 दिनों की जमानत