मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के एक बयान की ख़ूब चर्चा है. उन्होंने अमेरिका से वापस भेजे गए प्रवासी भारतीयों के साथ किए गए व्यवहार की आलोचना की है (Uma Bharti US Deported Indians condition). उमा भारती ने कहा है कि भारतीयों को हथकड़ी एवं बेड़ियों में जकड़कर वापस भेजा गया, ये शर्मनाक एवं मानवता के लिए कलंक है. उमा भारती ने अमेरिकी सरकार को क्रूर और अमानवीय बताया है.
हथकड़ी और बेड़ियों में भेजे गए भारतीय तो भड़कीं उमा भारती, PM मोदी को टैग कर बोलीं- कलंक...
Uma Bharti on US Deported Indians: उमा भारती ने अमेरिका पर भारतीय और अफ़्रीकी मूल के लोगों पर निर्दयता करने का आरोप लगाया है. साथ ही, भारतीयों को हथकड़ी एवं बेड़ियों में जकड़कर वापस भेजने को शर्मनाक एवं मानवता के लिए कलंक बताया है.

बता दें, भारतीय प्रवासियों को अमानवीय हालात में भेजे जाने की बात कहते हुए विपक्षी पार्टियों ने भी सवाल उठाए हैं. लेकिन भारत सरकार या BJP नेताओं का रूख इसे लेकर शांत रहा है. इस बीच, BJP नेता उमा भारती ने ये बयान दिया है. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर कई पोस्ट किये. उमा ने लिखा है,
अमेरिका से वापस भेजे गए अवैध प्रवासी भारतीयों को जिस तरह से हथकड़ी एवं बेड़ियों में जकड़कर वापस भेजा गया, वो बेहद शर्मनाक एवं मानवता के लिए कलंक है.
उमा भारती ने अमेरिका पर भारतीय और अफ़्रीकी मूल के लोगों पर निर्दयता करने का आरोप लगाया और लिखा,
अमेरिका में बसे भारतीयों और अफ़्रीकी मूल के लोगों के मामले में ऐसा होता है. ये निर्दयता और हिंसक मानसिकता अमेरिकी सरकारों ने कई बार दिखाई है. अवैध तरीके से किसी देश में घुसना अपराध है. हर देश में उसकी सज़ा के अपने कानून के अनुसार प्रावधान हैं. लेकिन ऐसी क्रूरता इस धरती पर महापाप है.
उमा भारती ने आगे लिखा कि जब प्रवासियों को हवाई जहाज से ही भेज रहे थे -तब हथकड़ी-बेड़ी में उनको जकड़ कर रखना- अमेरिकी शासन की क्रूरता एवं अमानवीयता को दर्शाता है.

उमा भारती ने अपने पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी (BJP), मध्य प्रदेश की BJP यूनिट, प्रधानमंत्री ऑफ़िस, गृह मंत्रालय के ऑफ़िस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय के X हैंडल्स को टैग भी किया है.
ये भी पढ़ें - अमेरिका डिपोर्ट हुए भारतीयों का मामला पहुंचा मानवाधिकार
15 फ़रवरी को दूसरा बैच आएगाबता दें, 5 फ़रवरी को अमेरिका से 104 प्रवासी भारतीय भारत डिपोर्ट किए गए थे. इन्हें लेकर यूएस मिलिट्री एयरक्राफ्ट पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड किया था. विमान के ज़रिए 79 पुरुष और 25 महिलाएं भारत पहुंचे. इनमें 13 बच्चे भी शामिल थे. इसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाए थे. कांग्रेस ने कहा था कि अमेरिका डिपोर्ट किए गए भारतीयों को अपमानित किया गया.
इसी बीच अमेरिकी सरकार की एक एजेंसी ने एक वीडियो डाला था. इस वीडियो में भारतीय प्रवासियों को जहाज में बिठाया जा रहा था. इन भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियां पहनाई गई थीं. विपक्ष के विरोध के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस संबंध में संसद में बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पहले भी अमेरिका से भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किया गया है और आगे ऐसा व्यवहार ना हो, इसके लिए अमेरिकी सरकार से बात की जा रही है.
ये भी बताते चलें, अमेरिका से लगभग 119 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक सैन्य विमान आज, 15 फ़रवरी की रात 10 से 11 बजे के बीच अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा. अलग-अलग मीडिया संस्थानों ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि विमान में पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, यूपी के तीन, महाराष्ट्र, गोवा और राजस्थान के दो-दो और हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.
ये डिपोर्शन पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच इमिग्रेशन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के एक दिन बाद होगा. 13-14 फ़रवरी को ही दोनों की मुलाक़ात हुई थी.
वीडियो: उमा भारती ने तड़के फोन कर राजदीप सरदेसाई को क्यों जगा दिया?