The Lallantop

UKSSSC: एग्जाम शुरू होने के आधे बाद ही 'पेपर लीक' हो गया! सड़कों पर उतर आए नाराज युवा

UKSSSC Protest: छात्रों का आरोप है कि एग्जाम शुरू होने से आधे घंटे बाद पेपर का एक सेट लीक हो गया. इस बात से नाराज अभ्यर्थी राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
नाराज अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं (फोटो: आजतक)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) एक बार फिर आरोपों के घेरे में है. 21 सितंबर को UKSSSC के ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए परीक्षा होनी थी. परीक्षा 11 बजे सुबह से 1 बजे दोपहर तक थी. छात्रों का आरोप है कि एग्जाम शुरू होने से आधे घंटे बाद यानी साढ़े 11 बजे पेपर का एक सेट लीक हो गया. इस बात से नाराज अभ्यर्थी अब राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड बेरोजगार संघ और स्वाभिमान मोर्चा इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहा है. प्रोटेस्ट कर रहे कैंडिडेट्स की मांग है कि इस परीक्षा को रद्द किया जाए. उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने शहर के परेड ग्राउंड के पास एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया और सरकार पर ‘बार-बार होने वाले परीक्षा घोटालों और पेपर लीक को रोकने में व्यवस्थागत विफलता’ का आरोप लगाया. 

कई इलाकों में धारा 163 लागू

देहरादून में छात्रों के प्रदर्शन के बाद देहरादून में धारा 163 लगा दी गई है. इसमें देहरादून में 12 जगहों पर 5 या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, इसके बावजूद छात्र राजधानी में परेड ग्राउंड में डटे हुए हैं. उधर, इस मामले में पहले तो पुलिस ने पेपर लीक की बात से इनकार कर दिया. लेकिन 21 सितंबर की देर शाम पुलिस ने माना कि एक केंद्र से किसी व्यक्ति ने पेपर के कुछ पन्नों की फोटो भेजी थी. पेपर शुरू होने से पहले कोई लीक की सूचना नहीं थी. लेकिन करीब डेढ़ बजे सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे. 

Advertisement
पुलिस ने क्या कहा?

मामले में SSP अजय सिंह ने कहा कि इसकी जांच में टीमें लगी हुई हैं. जल्दी ही पूरे मामले में पुलिस खुलासा करेगी. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा,

बड़े स्तर पर पेपर लीक होने की बात नहीं आई है. हमने दो-तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. जो भी सच है जल्दी ही सामने आ जाएगा. इसलिए युवा संयम रखें.

पुलिस के इस बयान के बाद भी छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है और इसके पीछे वजह है दो लोगों की गिरफ्तारी. इस परीक्षा से सिर्फ एक दिन पहले यानी 20 सितंबर को देहरादून पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पंकज गौड़ और हाकम सिंह नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोप है कि इन दोनों ने छह कैंडिडेट्स से परीक्षा में पास कराने के बदले 12 से 15 लाख रुपए लिए थे. हाकम सिंह को 2021 में भी UKSSSC पेपर लीक के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि जिस परीक्षा के लिए आरोपियों ने रकम मांगी थी, वो 21 सितंबर को होने वाली थी. इन गिरफ्तारियों को लेकर कैंडिडेट्स बड़े स्तर पर पेपर लीक बात कह रहे हैं और परीक्षा को रद्द करने की मांग रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: UKSSSC: जिस पर थी पेपर सील करने की जिम्मेदारी उसी ने कर दिया लीक, खरीदी कार और बनवाया घर

UKSSSC ने रखा अपना पक्ष

इस मामले में उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि मामले में सख्त कार्रवाई होगी. UKSSSC का भी पक्ष आया है. आयोग का दावा है कि पेपर को पूरी तरह लीक नहीं माना जा सकता, इसलिए परीक्षा रद्द करने का फैसला अभी टल गया है. पुलिस ने हाकम सिंह और पंकज गौर को गिरफ्तार किया है और जांच में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

वीडियो: शादीशुदा प्रोफेसर ने गर्लफ्रेंड के लिए किया पेपर लीक, हुआ सस्पेंड, आगे क्या?

Advertisement