The Lallantop

"मुस्लिम थे भगवान राम…" TMC विधायक का बयान बंगाल में नया बवाल ना खड़ा कर दे

TMC विधायक ने एक हिंदू श्लोक पढ़कर भाषण शुरू किया और फिर बीजेपी की हिंदू धर्म की व्याख्या पर हमला किया. उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणियां धर्म को निशाना बनाने के इरादे से नहीं बल्कि बीजेपी नेतृत्व की हिंदू धर्म की समझ पर सवाल उठाने के लिए थीं.

Advertisement
post-main-image
तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा (PHOTO-X)

बंगाल में अभी चुनाव होने में कुछ समय बचा है. लेकिन नेताओं के बयानों से अब लगता है कि चुनाव पास आ गया है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने भगवान का अपमान किया. भाजपा इस पूरे मुद्दे पर हमलावर है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या कहा है TMC विधायक ने?

सोशल मीडिया पर कमरहाटी विधानसभा से TMC विधायक मदन मित्रा का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में TMC विधायक स्पीच दे रहे हैं. वीडियो में वो ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि भगवान राम मुस्लिम थे. बंगाली में दिए गए भाषण में, TMC विधायक ने एक हिंदू श्लोक पढ़कर भाषण शुरू किया और फिर बीजेपी की हिंदू धर्म की व्याख्या पर हमला किया. उन्होंनेे कहा कि उनकी टिप्पणियां धर्म को निशाना बनाने के इरादे से नहीं बल्कि बीजेपी नेतृत्व की हिंदू धर्म की समझ पर सवाल उठाने के लिए थीं.

TMC विधायक के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए, बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने उनकी निंदा करते हुए कहा, 

Advertisement

टीएमसी विधायक मदन मित्रा का यह चौंकाने वाला दावा कि 'प्रभु श्री राम मुस्लिम थे, हिंदू नहीं'. ये हिंदू धर्म का जानबूझकर किया गया अपमान है.टीएमसी इसी हद तक गिर गई है: रोज हिंदू आस्था पर हमले हो रहे हैं.

मामले पर आगे बोलते हुए एक कथित पर्सनल बातचीत का जिक्र करते हुए, कमरहाटी के विधायक ने कहा कि उन्होंनेे एक बार दिल्ली में एक सीनियर बीजेपी नेता को यह साबित करने के लिए चैलेंज किया था कि भगवान राम हिंदू थे. विधायक मित्रा ने कहा, 

मैंने उनसे कहा, मुझे साबित करो कि राम हिंदू हैं. मुझे बताओ कि राम का सरनेम क्या है, और कहा कि वहां मौजूद कोई भी उनके सवाल का जवाब नहीं दे पाया.

Advertisement

उन्होंनेे दावा किया कि सुवेंदु अधिकारी समेत बीजेपी नेता भी जवाब नहीं दे पाए. मित्रा ने आगे आरोप लगाया कि बाद में एक हिंदू साधु ने उन्हें बताया कि भगवान राम का सरनेम ‘रामजेठमलानी’ था. जिस मित्रा ने कहा कि उनकी टिप्पणियों का मकसद बीजेपी की हिंदू धर्म की सतही समझ का मजाक उड़ाना था. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें राजनीतिक नतीजों का कोई डर नहीं है. साथ ही उन्होंनेे भाग्य और कर्तव्य के बारे में बात करने के लिए गीता के संदर्भों का भी इस्तेमाल किया.

वीडियो: प्रिंसिपल के 'भगवान राम पर वॉट्सऐप स्टेटस' के नाम पर तोड़फोड़, क्या है पूरा मामला?

Advertisement