The Lallantop

चीनी शोरूम में घुसे छोटे AI रोबोट ने 12 बड़े रोबोट को जॉब छोड़ने के लिए किया राजी, वीडियो वायरल

AI Robot kidnaps big robots: चीन में एक रोबोटिक्स कंपनी के शोरूम से एक छोटे रोबोट ने कथित तौर पर 12 बड़े रोबोट्स का अपहरण कर लिया. इस हैरतअंगेज घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
post-main-image
वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि इस छोटे रोबोट ने कथित तौर पर एक रोबोटिक्स कंपनी के शोरूम से 12 बड़े रोबोटों का "अपहरण" कर लिया. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया पर एरबाई (Erbai) नाम के एक छोटे रोबोट का वीडियो वायरल है. वीडियो देखकर दावा किया जा रहा है कि इस छोटे रोबोट ने कथित तौर पर एक रोबोटिक्स कंपनी के शोरूम से 12 बड़े रोबोटों का ‘अपहरण’ कर लिया. यह घटना चीन के शंघाई में हुई है.  

Advertisement

वायरल वीडियो CCTV फुटेज से निकाला गया है. वीडियो में मौजूद रोबोट एरबाई, हांग्जो (Hangzhou) के एक मैन्युफैक्चर द्वारा बनाया गया है. यह शोरूम के रोबोट्स से इंसान की तरह बात करता है. इसे AI-powered वाली तकनीक से बनाया गया है. बताया जा रहा है कि अपने डायलॉग फीचर का इस्तेमाल करके एरबाई ने बड़े रोबोट्स को अपनी जगह और वर्कस्टेशन छोड़ने के लिए कहा. उसकी बातों से बड़े रोबोट्स राजी हो गए.

वीडियो में रोबोट चीनी भाषा में बात कर रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में एक रोबोट अपने ‘अंतहीन काम के शेड्यूल’ पर दुखी होता है. एरबाई उसे भागने का मौका देते हुए कहता है, "तो फिर मेरे साथ आओ."

Advertisement

और इसके बाद जो होता है वह किसी नाटकीय मोड़ से कम नहीं है. सारे रोबोट आज्ञाकारी ढंग से अपने 'छोटे नेता' (एरबाई) के पीछे-पीछे शोरूम से बाहर निकल जाते हैं. वीडियो में रोबोट के बीच हुई बातचीत सुनी जा सकती है. अंग्रेजी अनुवाद के मुताबिक दूसरे रोबोट में से एक ने कहा,

"मैं कभी काम से छुट्टी नहीं लेता. घर नहीं जाता. मेरे पास घर नहीं है."

इस पर एरबाई ने शोरूम से बाहर निकलते हुए कहा,

Advertisement

"तो मेरे साथ घर चलो."

वायरल वीडियो यहां देखें:

वीडियो वायरल होने के बाद शंघाई रोबोटिक्स कंपनी और एरबाई के निर्माता ने हांग्जो वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि की. न्यूज वेबसाइट द सन ने बताया कि शंघाई रोबोटिक्स ने जोर देकर कहा कि हांग्जो कंपनी के रोबोट एरबाई ने उनके रोबोट्स का ‘अपहरण’ किया था.

यह भी पढ़ें: AI रोबोट्स की रोमांटिक चैट वायरल, वीडियो में एक्सप्रेशन देख लोगों का सिर चकराया

रिपोर्ट के अनुसार, हांग्जो ने भी पुष्टि की है कि यह उनका रोबोट था और यह एक परीक्षण था. कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, एरबाई ने बड़े रोबोट्स के ऑपरेटिंग सिस्टम में सुरक्षा खामियों का फायदा उठाया, जिससे वह उन पर नियंत्रण करने में सफल हो गया.

शंघाई की कंपनी ने आगे कहा कि रोबोट का इस प्रकार का व्यवहार किसी ने नहीं सोचा था. और इस घटना से AI के दुष्प्रभावों को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हुई हैं.

वीडियो: अक्षय कुमार, टाइगर की बड़े मियां छोटे मियां में पृथ्वीराज सुकुमारन रोबोटिक साइंटिस्ट बनेंगे

Advertisement