The Lallantop

प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना से मुस्लिम युवक ने मांगी दुआ, धमकियां मिलने की बात पर क्या बोला?

Sufiyan ने इंसानियत के नाते Premanand Ji Maharaj के लिए Medina Mosque से दुआ मांगी. लेकिन इंटरनेट पर मौजूद चंद कट्टरपंथी और नफरती लोगों से ये देखा नहीं गया.

Advertisement
post-main-image
सुफियान ने मदीने की मस्जिद से प्रेमानंद जी महाराज के लिए दुआ मांगी थी (PHOTO-Social Media)

मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj Health) इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं. उनके भक्त उनके स्वास्थ्य के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं. इस बीच एक शख्स ने सऊदी अरब स्थित मदीना (Medina Mosque) की पवित्र मस्जिद से प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ की. सुफियान (Sufiyan praying for Premanand Ji Maharaj) नाम के इस शख्स की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लेकिन इस वीडियो के बाद सुफियान के बारे में कछ लोग उल्टी-सीधी बातें लिख रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी हैं जो इस कदम के लिए सुफियान की सराहना भी कर रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो

सोशल मीडिया पर सुफियान का वीडियो कई हैंडल्स लगातार शेयर कर रहे हैं. 01 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में सुफियान हाथ में मोबाइल लिए खड़े हैं. उनके पीछे मदीना की पवित्र मस्जिद है. वीडियो में सुफियान कहते हैं

ये हमारे प्रेमानंद महाराज हैं, हिंदुस्तान के बहुत अच्छे इंसान हैं. मुझे पता चला कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए मैं मदीना से दुआ करता हूं कि अल्लाह उन्हें सेहत और लंबी उम्र दे. हम प्रयागराज से हैं, वह धरती जहां गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल दी जाती है. यह शहर हमेशा से प्रेम, सद्भाव और भाईचारे की मिसाल रहा है. मैं इस वक्त मदीना में हूं, यह पवित्र जगह है जहां हर मैल धुल जाता है, चाहे वह शरीर का हो या मन का. यहां इंसानियत सबसे बड़ी चीज है. न हिंदू, न मुसलमान  बस एक अच्छा इंसान होना जरूरी है.

Advertisement

वीडियो में सुफियान आगे कहते हैं

ये बहुत सच्चे और नेक इंसान हैं. मैं मदीने की पवित्र धरती से अपने हिंदू भाई प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ करता हूं. अल्लाह उन्हें सेहत, ताकत और सलामती अता फरमाए. आखिरकार, इंसान की पहचान उसके धर्म से नहीं, बल्कि उसकी नेक नीयत और इंसानियत से होती है.

वीडियो की वजह से मिल रही धमकी

सुफियान ने इंसानियत के नाते प्रेमानंद जी महाराज के लिए दुआ मांगी. लेकिन इंटरनेट पर मौजूद कुछ कट्टरपंथी और नफरती लोगों से ये देखा नहीं गया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो के बाद लोग सुफियान को धमकियां देने लगे. लेकिन दूसरी ओर, बड़ी संख्या में लोग सुफियान के समर्थन में भी नजर आए. उनके इस कदम को धार्मिक सहिष्णुता और मजहबी सौहार्द का प्रतीक बता रहे हैं. इस पूरे मामले पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा 

Advertisement

इस्लाम रवादारी और इंसानियत का मजहब है. सुफियान का कदम को इस्लामी मूल्यों के अनुरूप है. मैं भी प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं.

मौलाना रज़वी ने कहा कि सुफियान ने मदीना शरीफ जैसे पवित्र स्थल से प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ की, जो कि मानवता की मिसाल है.

सुफियान ने क्या कहा? 

सुफियान ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि अब प्रेमानंद जी महाराज की तबियत पहले से बेहतर है. सुफियान ने उन्हें मिल रही धमकियों की खबर पर भी बात की. उन्होंने कहा की कुछ मीडिया संस्थानों ने ये खबर चलाई की उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. लेकिन सुफियान ने इन दावों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा

मेरे इंस्टाग्राम से लेकर तमाम सोशल मीडिया पर सभी धर्मों के लोग और तमाम हाफ़िज़ जुड़े हैं. सबने मुझे मेरी पोस्ट के बधाई दी है. सबने कहा कि ये भाईचारा का अच्छा उदाहरण है. हां, कुछ 2-4 परसेंट लोग हैं जो कुछ गलत कॉमेंट कर रहे हैं. 

सुफियान ने कहा कि अब वो निगटिव कॉमेंट करने हिंदू हैं या मुस्लिम, पता नहीं. शायद वो राजनीति करना चाहते हैं. लेकिन हमारे देश में हिंदू-मुस्लिम एक साथ रहते हैं. 

वीडियो: स्वामी रामभद्राचार्य ने प्रेमानंद महाराज को लेकर क्या कह दिया है?

Advertisement