The Lallantop

देहरादून नाइट क्लब हादसा: मुंह से आग उगलने का करतब बना जानलेवा, दो बारटेंडर अस्पताल में भर्ती

Dehradun Club Fire: मुंह से आग उगलने का खतरनाक करतब देखते ही देखते भयावह हादसे में बदल गया. शो के दौरान दो बारटेंडरों के चेहरे बुरी तरह झुलस गए और कुछ ही पलों में मौज-मस्ती का माहौल अफरा-तफरी में तब्दील हो गया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
post-main-image
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है (फोटो: आजतक)
author-image
सागर शर्मा

उत्तराखंड के देहरादून स्थित एक क्लब में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब फ्लेम शो दिखा रहे दो बारटेंडरों के चेहरे बुरी तरह झुलस गए. गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैली और क्लब में मौजूद सैकड़ों लोग बाल-बाल बच गए. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आ गई और क्लब प्रबंधन पर भारी जुर्माना लगा दिया..

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला देहरादून के राजपुर रोड स्थित सर्किल क्लब का है. शनिवार, 11 अक्टूबर की रात पार्टी चल रही थी. सैकड़ों लोग ड्रिंक लेकर संगीत की थाप पर थिरक रहे थे. इस बीच शुरू हुआ फ्लेम शो. यानी मुंह से आग उगलने का खतरनाक करतब. दो बारटेंडर मुंह में शराब भरकर उसे हवा में फेंकने लगे. जैसे ही शराब में आग पकड़ती, पूरा क्लब रोशनी से भर जाता. 

दो बार टेंडर्स झुलसे

अचानक यह करतब हादसे में तब्दील हो गया और एक चिंगारी पलटकर उनके मुंह पर ही भड़क उठी. मौज-मस्ती का माहौल अफरा-तफरी में बदल गया. हादसे में दोनों के चेहरे आग से बुरी तरह झुलस गए. लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. गनीमत ये रही कि आग ज्यादा नहीं फैली. अगर आग फैल जाती तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: नाइट क्लब में आग लगने से 29 लोगों की मौत, 8 लोगों को हिरासत में लिया गया

पुलिस ने लगाया जुर्माना

जैसे ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आ गई. देहरादून पुलिस ने क्लब प्रबंधन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोका. राजपुर थाना प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि क्लब को हिदायत दी गई है कि अगर भविष्य में इस तरह के स्टंट दोबारा हुए तो उसका लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जाएगी. इस तरह के स्टंट करना न सिर्फ अपने लिए जानलेवा है, बल्कि वहां मौजूद सभी के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

वीडियो: दिल्ली में गर्ल्स हॉस्टल के अंदर घुसा शराबी, छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

Advertisement