The Lallantop

रेलवे फाटक ने रोका अनंत सिंह का रोड शो, समर्थक ट्रेन को धकेलने लगे!

फाटक बंद होने के दौरान अनंत सिंह अपनी जीप पर सवार थे. जब काफी देर तक फाटक नहीं खुला तो उनके समर्थक बाढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के पास पहुंच गए. समर्थक कहने लगे कि ट्रेन को आगे बढ़ा कर फाटक खोलो.

Advertisement
post-main-image
काफिला रुकने दौरान गाड़ी से हालात का जायजा लेते अनंत सिंह (PHOTO- India Today)

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार और अपने समर्थकों के बीच 'छोटे सरकार' के नाम से मशहूर अनंत सिंह 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने के लिए निकले. लेकिन बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास रास्ते में पड़ने वाला रेलवे फाटक बंद था. छोटे सरकार ने कुछ देर इंतजार किया, लेकिन नामांकन का समय नजदीक आ रहा था, इसलिए वह गाड़ी से बाहर आए. समर्थकों को लगा कि अनंत सिंह को देर न हो जाए, इसलिए वे रेलवे इंजन के पास पहुंचे और उसे आगे बढ़ाने के लिए कहने लगे. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
ट्रेन को जल्दी हटाओ, देरी हो रही है 

फाटक बंद रहने के दौरान अनंत सिंह अपनी जीप में सवार थे. जब काफी देर तक फाटक नहीं खुला, तो उनके समर्थक बाढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के पास पहुंच गए. समर्थक कहने लगे कि ट्रेन को आगे बढ़ाकर फाटक खोलो. नामांकन में देरी हो रही है.

आखिरकार कुछ देर बाद रेलवे फाटक खुला तो अनंत सिंह अपने काफिले के साथ आगे बढ़ पाए. स्थानीय लोगों ने आजतक को बताया कि जितनी देर फाटक बंद था, उस दौरान अनंत सिंह काफी परेशान दिखे. वजह थी नामांकन का समय. इस दौरान उनके समर्थक लगातार ‘छोटे सरकार जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे. उनके समर्थकों ने काफी कोशिश की कि ट्रेन को आगे बढ़वा दें, या फाटक खुलवा दें. हालांकि कुछ देर बाद ही ट्रेन चल दी और अनंत सिंह के काफिले को रास्ता मिला.

Advertisement
जेडीयू की टिकट पर लड़ रहे चुनाव, सबसे पहले भरा नामांकन

अनंत सिंह इस बार मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और सोमवार को नामांकन दाखिल करने निकले थे. बताया जा रहा है कि वे इस चुनाव में जेडीयू के टिकट पर नामांकन करने वाले पहले प्रत्याशी हैं. घटना के दौरान मीडिया कर्मी और स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद रहे. कुछ देरी की इस रुकावट के बाद जैसे ही फाटक खुला, काफिले में लोगों राहत की सांस ली रोड शो दोबारा शुरू हो गया. 

वीडियो: राजधानी: नीतीश और अनंत सिंह की सीक्रेट मीटिंग, ललन सिंह-अशोक चौधरी को लेकर बवाल

Advertisement
Advertisement