The Lallantop

स्टंटबाजी करते हुए लड़के ने रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दी थार, सामने से आ गई ट्रेन, फिर...

Thar Viral Video: जयपुर में एक युवक ने महिंद्रा की थार गाड़ी को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया. इस दौरान उसकी थार रेल की पटरियों के बीच फंस गई. सामने से ट्रेन आ गई. वीडियो वायरल है.

Advertisement
post-main-image
जयपुर: युवक ने नशें में रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई थार. (तस्वीर-सोशल मीडिया)

साल 2001 में यूनिवर्सल पिक्चर्स की एक मूवी आई, नाम था- 'फास्ट एंड फ्यूरियस'. इसमें लोग कारों से रेस और तरह-तरह के स्टंट करते हैं. फिल्म में जीतने वाले को एक कार मिलती थी. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म के 10 पार्ट अब तक आ चुके हैं. ऐसी फिल्में देखकर लोगों को स्टंट करने की चाह बढ़ जाती है. खासकर तब जब आपके पास थार जैसी गाड़ी हो. हालांकि कभी-कभी ऐसी हरकतें जानलेवा भी हो जाती हैं. वहीं ऐसे स्टंटबाज दूसरों की जान का खतरा बनते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

राजस्थान के जयपुर में एक युवक ने महिंद्रा की थार गाड़ी रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दी. शराब के नशे में धुत युवक ने रेलवे ट्रैक से गाड़ी को कुदाने की कोशिश की. इस दौरान उसकी थार रेल की पटरियों के बीच फंस गई. इस बीच रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई. हालांकि लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक लिया. बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. बाद में GRP पुलिस और स्थानीय लोगों ने Thar को रेलवे ट्रैक से बाहर निकाला. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो जयपुर के हरमाड़ा थाने के पास का है. जहां एक काले रंग की Thar को कुछ युवकों ने नशे में धुत होकर रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया. थोड़ी दूर चलने के बाद रेलवे ट्रैक पर पीछे से मालगाड़ी आ गई. वहीं लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोक दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 62 साल के शख्स ने भीड़ पर चढ़ा दी कार, 35 लोगों की मौत हो गई

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन रुक गई लेकिन थार रेलवे ट्रैक पर फंसी रही. बाद में स्थानीय लोग और पुलिस ने थार को रेलवे ट्रैक से बाहर निकाला. ट्रैक से निकलते ही युवक Thar को तेज रफ्तार में वहां से लेकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी और ड्राइवर की खोजबीन शुरू की.

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी युवक ने भागते समय रास्ते में दो-तीन लोगों को टक्कर भी मारी. स्थानीय पुलिस और RPF ने आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी. वहीं रास्ते से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने गाड़ी का पीछा किया और आरोपी चालक को पकड़ कर लिया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

वीडियो: थार रेगिस्तान में मिला 16.7 करोड़ साल पुराना डायनासोर, भारत में अब तक मिले डायनासोर्स की पूरी कहानी!

Advertisement